BAN vs ENG: जेसन रॉय का धुआंधार शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में दी मात
BAN vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 132 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. जेसन रॉय ने धुआंधार शतक जड़ा और 124 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 132 रन बनाए.
Bangladesh vs England 2nd ODI, Report and Highlights : इंग्लैंड टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. जोस बटलर की कप्तानी में खेलते हुए इंग्लिश टीम ने सीरीज के दूसरे वनडे में 132 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. ओपनर जेसन रॉय ने धुआंधार शतक जड़ा और 124 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 132 रन बनाए. इसके बाद सैम करेन और आदिल राशिद ने मिलकर 8 विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड ने जीता मीरपुर वनडे
मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ओपनर जेसन रॉय ने शतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने मुकाबला 132 रनों से जीत लिया. जेसन रॉय ने अपने करियर का 12वां वनडे शतक जमाया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का अंतिम मैच सोमवार को चटगांव में खेला जाएगा.
जेसन रॉय ने मचाया धमाल
ओपनर जेसन रॉय ने 124 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के से 132 रन की पारी खेली. इससे इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद इंग्लैंड के अनुशासित गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 44.4 ओवर में 194 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 64 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले बांग्लादेश को 2016 में इंग्लैंड से 1-2 से हारने के बाद घरेलू सरजमीं पर किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार नहीं मिली थी.
सैम और राशिद ने झटके 8 विकेट
बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 69 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. सैम करेन ने 6.4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, स्पिनर आदिल राशिद ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को भी एक विकेट मिला. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे