120 गेंदों में 349 रन... T20 में बना सबसे बड़ा टोटल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस भारतीय ने जड़े 15 छक्के
Highest Totals in T20: पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या की टीम ने 20 ओवर में 349 रन बनाकर टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Baroda vs Sikkim, SMAT 2024: पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या की टीम ने 20 ओवर में 349 रन बनाकर टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए बड़ौदा के बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग करते हुए यह विशाल स्कोर बोर्ड लगाया. इससे पहले सबसे बड़े टी20 टोटल का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसके बल्लेबाजों ने इसी साल गांबिया की टीम के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन ठोक दिए थे.
भानु पनिया का आतिशी शतक
ग्रुप-बी के अपने आखिरी लीग मैच में सिक्किम के खिलाफ बैटिंग करते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में 349 रन ठोके, जिसमें सबसे प्रचंड रूप तीन नंबर पर आए भानु पनिया से देखने को मिला. उन्होंने नाबाद शतक ठोकते हुए 134 रनों की आतिशी पारी खेली. भानु ने यह रन सिर्फ 51 गेंदों का सामना करते हुए बनाए, जिसमें 15 छक्के भी शामिल रहे. पारी में 5 चौके भी उनके बल्ले से निकले. इनके अलावा ओपनर्स ने भी तूफानी बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. शाश्वत रावत (16 गेंद - 43 रन) और अभिमन्यु सिंह राजपूत (17 गेंद - 53 रन) ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाई. रावत ने 4 चौके और इतने ही छक्के, जबकि अभिमन्यु से 4 चौके और 5 छक्के जमाए.
शिवालिक-विष्णु ने भी काटा गदर
चौथे और पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शिवालिक शर्म और विष्णु सोलंकी ने भी तूफानी अंदाज म अर्धशतक ठोके. शिवालिक ने 17 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. वहीं, विष्णु ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 16 गेंदों में ही 50 रन ठोक दिए. इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के भी थे. सिक्किम के रोशन कुमार सबसे महंगे रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में 2 विकेट लेकर 81 रन लुटा दिए.
बड़ौदा की पारी का क्रम
2.4 ओवर में 54/0
5.3 ओवर में 102/2
8.5 ओवर में 152/2
10.5 ओवर में 202/2
13.5 ओवर में 250/3
17.2 ओवर में 304/3
20 ओवर में 349/5
18वें ओवर में पारी किया 300 का आंकड़ा
तीसरे नंबर के बल्लेबाज भानु पनिया के 42 गेंदों पर शतक की बदौलत बड़ौदा ने 17.2 ओवर में ही 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया. टीम ने पावरप्ले में ही 100 रन पूरे कर लिए थे. इसके साथ ही बड़ौदा आईपीएल के अलावा टी20 पावरप्ले में 100 रन बनाने वाली पहली भारतीय घरेलू टीम बन गई.