IND vs SA 3rd T20I: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. टीम इंडिया के यंगिस्तान ने मेजबानों की धज्जियां उड़ा दीं. बात चाहे तिलक वर्मा की हो, अभिषेक शर्मा की या फिर डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह की. तीनों खिलाड़ियों ने अफ्रीका को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. युवा रमनदीप सिंह का स्टाइल देखते ही बना, उन्होंने पहली गेंद इतिहास रचकर सूर्यकुमार यादव के क्लब में एंट्री की. अभी तक टी20 के इतिहास में केवल 8 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमनदीप ने डेब्यू बनाया यादगार


तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी. आवेश खान के स्थान पर रमनदीप सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया. लेकिन किसे पता था ये युवा खिलाड़ी पहले ही मैच में दिल जीतकर जाएगा. छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे रमनदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर छक्का जमाया और सूर्या की याद दिला दी. टी20 के करियर में पहली ही गेंद पर छक्का जमाने वाले दूसरे भारतीय साबित हुए. सूर्या ने 14 मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. 


तिलक वर्मा ने ठोका शतक


22 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा लगातार बेहतरीन बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन के डक आउट होने के बाद  तिलक वर्मा आते ही भूखे शेर की तरह अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 51 गेंद में सेंचुरी ठोकी. दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा ने भी आक्रामक रूप दिखाया. अभिषेक ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में 200 के स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की. अभिषेक ने 25 गेंद में 50 रन ठोके. 


ये भी पढ़ें.. IND vs SA: न बारिश.. न तूफान, सेंचुरियन में कीड़ों के 'अटैक' से खेलना हुआ दूभर, अंपायर्स को रोकना पड़ गया मैच


टी20I में पहली बॉल पर छक्का लगाने वाले बैटर


1. सोहेल तनवीर (पाकिस्तान)
2. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज)
3. जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज)
4. कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
5. टीनो बेस्ट (वेस्टइंडीज)
6. मांगेलिशो मोशिले (साउथ अफ्रीका)
7. मार्क अडायर (आयरलैंड)
8. सूर्यकुमार यादव (भारत)
9. रमनदीप सिंह (भारत)