Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद BCCI कुछ सीनियर प्लेयर्स की छुट्टी कर सकता है. भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद होगा. BCCI घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी हार का मूल्यांकन कर रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो खिलाड़ियों की होगी आखिरी सीरीज!


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे चार सीनियर खिलाड़ियों में से कम से कम दो के लिए अंतिम सीरीज हो सकती है, जो अपने इंटरनेशनल करियर के लास्ट स्टेज में हैं. 


BCCI जल्द कर सकता है चर्चा


रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारीयों और सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित के बीच उम्रदराज टीम के भविष्य को लेकर अनौपचारिक चर्चा हो सकती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'निश्चित तौर पर जायजा लिया जाएगा और यह अनौपचारिक चर्चा हो सकती है क्योंकि टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज करीब है और टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है, इसलिए इसमें कोई फेरबदल नहीं होगा.'


सूत्र ने आगे बताया, 'अगर भारत इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो कोई भी आश्वस्त हो सकता है कि सभी चार सुपर सीनियर खिलाड़ी आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए यूके जाने वाली फ्लाइट में नहीं होंगे. किसी भी स्थिति में, सभी चारों ने संभवतः अपना अंतिम टेस्ट घरेलू मैदान पर एक साथ खेल लिया है.'