Champions Trophy: हाईब्रिड या फिर पार्टनरशिप मॉडल? पाकिस्तान की जिद पर BCCI की दो टूक, आया बड़ा अपडेट
Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर 29 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मीटिंग की, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से एक नया अपडेट मिला. पाकिस्तान पार्टनरशिप मॉडल पर राजी हुआ, जिसे भी बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है.
Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर 29 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मीटिंग की, जिसके बाद अपडेट मिला कि पाकिस्तान पार्टनरशिप मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन करने को तैयार है. इसमें शर्त ये थी कि पाकिस्तान टीम कभी किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. इसे भी बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है.
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज फरवरी मार्च में होना है. लेकिन फिलहाल आईसीसी ने शेड्यूल को लेकर कोई स्टैंड नहीं लिया. हालांकि, पाकिस्तान ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही दे चुका है. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईसीसी इसपर मुहर न लगा पाने के लिए मजबूर है. एक तरफ पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है तो दूसरी तरफ बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया है.
पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार हुआ PCB
बीसीसीआई के मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल पर राजी करने के लिए मनाया, लेकिन पाकिस्तान जिद पर अड़ा हुआ है. अब जब पार्टनरशिप मॉडल की बात चली तो टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया है.
ये भी पढ़ें.. कभी लंगोटिया यार.. कभी रिश्ते में दरार, अलग है सचिन-कांबली की दोस्ती का प्यार, फिल्मी है यारी की कहानी
BCCI ने क्यों किया मना?
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा कि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है जिसके चलते इस मॉडल को स्वीकार करने का कोई सवाल नहीं. अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ से जाती है तो पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. 2025-26 में पाकिस्तान को कुछ बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी करनी है.