Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित भारत-पाकिस्तान मुकाबले और आयोजन स्थलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सरकार के निर्देशों का पालन करेगा और आईसीसी (ICC) को भी इससे अवगत करा दिया गया है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. सरकार जो भी निर्णय लेगी या निर्देश देगी, बीसीसीआई उसका पालन करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC ने PCB पर लिया एक्शन


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के उस फैसले की कड़ी निंदा की है, जिसमें पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) को चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी टूर का हिस्सा बनाया गया. शाह ने इसे भारत की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ बताते हुए आईसीसी से उचित कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के इस टूर को रद्द किया.


पाकिस्तान ने किया था पोस्ट


गुरुवार को पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान पहुंचने के बाद टूर की घोषणा की. पीसीबी ने एक पोस्ट किया जिसमें ट्रॉफी के टूर के लिए इस्लामाबाद, स्कर्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद (जो PoK क्षेत्र में स्थित है) शामिल हैं. शाह ने इस मुद्दे पर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे राजनीतिक हस्तक्षेप करार दिया और आईसीसी से तत्काल प्रभाव से एक्शन की मांग की थी.


ये भी पढ़ें.. IND vs SA: संजू सैमसन के पास सेंचुरी का गजब 'टॉनिक', क्यों हो रहे थे डक आउट? शतक के बाद खोला राज


जल्द आईसीसी कर सकता है ऐलान


टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ना जाने की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर अभी सभी वेन्यू या मेजबानी को लेकर कोई स्टैंड नहीं लिया है. हालांकि फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी जल्द फैसला ले सकता है. पाकिस्तान मेजबानी की जिद पर अड़ा है जबकि भारत हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट में शामिल होने की फिराक में है.