IND vs AUS 2nd Test Squads: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रलिया को पहले मैच में 295 रनों से रौंद दिया. इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली. दूसरा मैच एडिलेड में डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट होगा. इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रलिया ने अपने स्क्वॉड में एक घातक ऑलराउंडर की एंट्री करा दी है. इस ऑलराउंडर के नाम घरेलू क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन और 200+ विकेट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया ने जुड़ा ये ऑलराउंडर


1-0 से पिछड़ रही मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में होने वाले डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में एक मैच विनर ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. दरअसल, 30 साल के ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह मिली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, 'ब्यू वेबस्टर टेस्ट डेब्यू के एक कदम और करीब आ गए हैं, क्योंकि इस तस्मानियाई ऑलराउंडर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मिचेल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है.' पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की 295 रन की हार के बाद मार्श की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है.


एडिलेड में तुरुप का इक्का बन सकते हैं


ब्यू वेबस्टर अगर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. फर्स्ट क्लास में इस ऑलराउंडर का शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 शतक और 24 अर्धशतक के साथ 5297 रन बनाए हैं. वहीं, 148 फर्स्ट क्लास विकेट भी उनके नाम हैं. लिस्ट-ए और टी20 में भी उनका बेहतरीन रिकॉर्ड है. 54 लिस्ट-ए मैचों में 1317 रन और 44 विकेट झटके हैं. वहीं, टी20 89 मैच खेलते हुए इस स्टार ने 1630 रन और 21 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर उनके नाम घरेलू क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन और 200+ विकेट हैं.


दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम


पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.