Trending Photos
Reliance Power Share: अनिल अंबानी (Anil Ambani) के लिए यह हफ्ता काफी अच्छा गुजर रहा है. कंपनी पर एक तरह से जहां कर्ज का बोझ कम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अटके मामले सुलझ रहे हैं. दिल्ली कोर्ट से मिली राहत के बाद अडानी के पावर शेयर फर्राटे भरने लगे हैं. अडानी के शेयरों में जबरदस्त तेजी लौट आई है. बीते तीन करोबारी दिनों से अडानी पावर के शेयर अपर सर्किट को छू रहे हैं. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के बैन और पब्लिक नोटिस के बाद, अनिल अंबानी को दिल्ली की हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई.
आर्डर आते ही अनिल अंबानी के शेयरों को मिली पावर
दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लीन एनर्जी एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें रिलायंस पावर को तीन साल के नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था. फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोप में उसपर ये प्रतिबंध लगाया था, लेकिन कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद से रिलायंस पावर के शेयर तेजी से भागने लगे हैं. सिर्फ शेयर ही नहीं भाग रहे, बल्कि कंपनी को नए ऑर्डर भी मिलने लगे हैं.
शेयर खरीदने के लिए मची लूट
हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिलायंस पावर के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रिलायंस पावर के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गए. कारोबार के अंत में इसकी कीमत 36.46 रुपये पर पहुंच गई. वहीं बुधवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. गुरुवार को भी इस शेयर में तेजी का रुख जारी रहा. स्थिति ये है कि गिरते बाजार में भी आर पावर के शेयर +3.45% की तेजी के साथ 39.60 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. करीब 10 बजे रिलायंस पावर के शेयर अपर सर्किट लगते हुए 40.19 रुपये पर पहुंच गए थे.