बेन स्टोक्स चले न्यूजीलैंड, तो एशेज में मची खलबली
ब्रिस्टल विवाद के बाद टीम से बाहर हुए स्टोक्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है
लंदन : एशेज में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हुई इंग्लैंड की हार से अंग्रेजी खेमे में खलबली सी है. टीम की बल्लेबाजी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की कमी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खल रही है. स्टोक्स का हाल का शानदार प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसकी वजह उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को भी उनके खिलाफ रणनीति बनाने से मुक्ति मिल गई थी.
ब्रिस्टल विवाद के बाद टीम से बाहर हुए स्टोक्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने हालांकि इस बात को साफतौर पर जाहिर नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : कैसे चर्चा में आ गया बैंक्रॉफ्ट बेयरस्टो मामला?
लेकिन वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक स्टोक्स को बोर्ड ने एनओसी दे दी है. स्टोक्स को अपने किट बैग के साथ हेथ्रो हवाईअड्डे पर देखा गया था. ईसीबी ने कहा है कि स्टोक्स अपने निजी दौरे के लिए न्यूजीलैंड जा रहे हैं.
बेहतरीन रिकॉर्ड है ऑलराउंडर के तौर पर स्टोक्स का
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले 25 साल के स्टोक्स ने अब तक 39 टेस्ट में 35.72 के औसत और 63.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 2429 रन बनाए हैं जिसमें छह शतकों के साथ एक दोहरा शतक शामिल है. जबकि 62 वनडे में 35.11 के औसत के साथ 98.74 के स्ट्राइक रेट से कुल 1650 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.
यहां बता दें कि स्टोक्स का बल्लेबाजी क्रम चौथे या पांचवे के बाद ही रहता हैं क्योंकि इंग्लैंड टीम में वे एक हरफनमौला के तौर खेलते हैं. टी 20 में भी उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो 21 मैचों में से 18 पारियां खेलकर 136.17 के स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो 39 टेस्ट में 33.94 के औसत और 3.37 की इकोनॉमी से 95 विकेट लिए हैं जिसमें चार मौकों पर उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. जबकि 62 वनडे की 50 पारियों में उन्होंने 38.21 के औसत और 6.13 की इकोनॉमी से 53 विकेट लिए हैं और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.
टी20 में 21 मैचों की 17 पारियों में 9.04 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं. यहां भी यह बात ध्यान देने की है वे टीम के नियमित गेंदबाज नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : ब्रिस्बेन में एशेज के पहले टेस्ट के दौरान बने ये रोचक रिकॉर्ड्स
ब्रिस्टल में हुए विवाद के कारण स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया था. एवोन और समरसेट पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है. इसी जांच के लंबित होने के कारण स्टोक्स को अनिश्चितकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है.
एक बार जब इस जांच का फैसला आ जाएगा तो ईसीबी अपनी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के बाद स्टोक्स के ऊपर अपना फैसला देगी. इसी कारण स्टोक्स आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस)