World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस खिलाड़ी ने तोड़ा संन्यास, भारत में बढ़ेगी टीम की ताकत
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक स्टार खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपना संन्यास तोड़ दिया है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही संन्यास का ऐलान किया था.
Ben Stokes Unretires From ODIs: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट से पहले एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. मौजूदा समय का एक स्टार खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपना संन्यास तोड़ दिया है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही संन्यास का ऐलान किया था.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस खिलाड़ी ने तोड़ा संन्यास
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संन्यास से वापसी कर ली है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड को भारत में इस साल वर्ल्ड कप में मदद करेंगे. स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था. यह ऑलराउंडर मेगा-इवेंट के 2019 संस्करण में इंग्लैंड के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक था. स्टोक्स को फाइनल मैच में उनकी नाबाद 84 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था.
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 105 वनडे मैचों में, स्टोक्स ने 38.99 की औसत और 95.09 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए थे, उन्होंने अपने 50 ओवर के इंटरनेशनल करियर में तीन शतक और 21 अर्धशतक बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर और ल्यूक वुड