नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि एक टेबलेट गले में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे कि अब उनका अंत निकट आ गया है. आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण ब्रेक लिया था.


बाल-बाल बचे थे स्टोक्स 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘डेली मिरर’ के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स ने इस भयावह अनुभव का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई. उन्होंने लिखा, ‘मैने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई ओर मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है. मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था. धीरे-धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था.’ उन्होंने लिखा, ‘टीम डॉक्टर मुझे देखने आई और उन्होंने बताया कि क्या हुआ था.’


एशेज में वापसी कर रहे हैं स्टोक्स 


बेन स्टोक्स एशेज सीरीज के साथ एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ये क्रिकेटर आईपीएल 2021 के पहले हाफ में एक कैच लपकने के चक्कर में चोटिल हो गया था. जिसके बाद उनकी उंगली में फ्रेक्चर पाया गया. इसके बाद स्टोक्स ने वापसी करने की ज्यादा कोशिश भी नहीं की और वो इस खेल से कुछ समय के लिए दूर हो गए. स्टोक्स आईपीएल के दूसरे हाफ और क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर थे. 


दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर 


बेन स्टोक्स मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले के अलावा अपनी फील्डिंग से भी मैच को पलटने के लिए जाना जाता है. खासकर 2019 का साल तो स्टोक्स के लिए बहुत ही बेहतरीन रहा था. जब उन्होंने अकेले दम पर इंग्लिश टीम को कप जिता दिया था. इसके बाद एशेज सीरीज में भी स्टोक्स का कमाल देखने को मिला था.