New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार (23 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ 28 दिसंबर से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम की घोषणा कर दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा चुने गए बेवॉन जैकब्स को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है. वहीं, केन विलियम्सन और डेवोन कॉन्वे जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के खिलाफ मचाई थी तबाही


23 दिसंबर को न्यूजीलैंड XI और श्रीलंका के बीच अभ्यास मैच में जैकब्स ने तेज गेंदबाज चामिंडू विक्रमसिंघे के ओवर में 28 रन ठोके थे. इनमें 3 छक्के शामिल थे. 16 गेंदों में 39 रन बनाने के बाद उन्हें तुरंत कीवी टीम में जगह मिल गई और वह इस साल अपना टी20 डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, जैकब्स की शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड इलेवन 13.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई. श्रीलंका ने अभ्यास मैच तीन विकेट से जीता.


मुंबई इंडियंस ने लगाई थी बोली


न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश के पिछले सीजन में जैकब्स ने कैंटरबरी किंग्स के लिए 188.73 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 134 रन बनाए थे. लंबे और बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया. मेगा ऑक्शन में वे उनके सरप्राइज पिक बन गए. मुंबई ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था.


ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली से भिड़ने वाली लेडी जर्नलिस्ट? मेलबर्न पहुंचते ही हो गया था विवाद


चयनकर्ता ने की जमकर तारीफ


न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा, ''बेवॉन और उनके परिवार के लिए यह निश्चित रूप से एक रोमांचक समय है.वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने के लिए उत्सुक हैं. उनके पास बल्ले से बहुत ताकत है, लेकिन उन्होंने लंबे प्रारूपों में यह भी दिखाया है कि उनके पास एक अच्छी तकनीक है.''


कई दिग्गज टीम में नहीं


टी20 और वनडे टीमों के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में यह मिचेल सैंटनर की पहली सीरीज होगी. घरेलू सीरीज के लिए हेड कोच गैरी स्टीड टीम के साथ नहीं होंगे. स्टीड की अनुपस्थिति में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. न्यूजीलैंड को अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी. केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे 2025 में SA20 लीग में खेलेंगे जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, फिन एलन, एडम मिल्ने और टिम सीफर्ट मौजूदा सीजन में अपनी-अपनी बिग बैश लीग (BBL) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: ​What Is Boxing Day Test: क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास? 1 लाख फैंस को इंतजार, ऐसा है भारत का रिकॉर्ड


श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम


मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (केवल टी20), मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स (केवल टी20), टॉम लैथम (केवल वनडे), डेरेल मिचेल, विल ओ'रुरके (केवल वनडे), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20), नाथन स्मिथ, विल यंग (केवल वनडे).