IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए करोड़ों में खींचातानी, RCB ने किया ऐसा `खेला`, हैरान रह गई MI और LSG
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अंतिम चरण की ओर है. पहले दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर समेत कुछ प्लेयर्स की चर्चा रही. लेकिन दूसरे दिन मुद्दा साबित हुए स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार, जिनके लिए 2 टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन तीसरी टीम आरसीबी ने आकर दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अंतिम चरण की ओर है. पहले दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर समेत कुछ प्लेयर्स की चर्चा रही. लेकिन दूसरे दिन मुद्दा साबित हुए स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार, जिनके लिए 2 टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन तीसरी टीम आरसीबी ने आकर दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आरसीबी की चाल देखकर हैरान रह गईं.
आरसीबी ने की सरप्राइज एंट्री
भुवनेश्वर कुमार का नाम आते ही मुंबई और लखनऊ के मालिक उनपर टूट पड़े. बोली लगातार बढ़ती गई और दोनों टीमें हार मानने को तैयार नहीं थीं. एक समय पर बोली 10 करोड़ पार चली गई और मुंबई की टीम ने भुवी के लिए 10.5 करोड़ रुपये लगा दिए. सभी की नजरें लखनऊ पर थीं कि आरसीबी ने हाथ खड़ा कर दिया. आरसीबी ने भुवनेश्वर के लिए 10.75 की बोली लगाकर दोनों टीमों का खेल खराब कर दिया.
आरसीबी के पास सबसे ज्यादा पैसा
पहले दिन आरसीबी ने ज्यादा खरीददारी नहीं की. जिसके चलते दूसरे दिन आरसीबी मोटी रकम के साथ उतरी. इस टीम के पास लगभग 30 करोड़ रुपये बाकी थे, जिसके चलते मुंबई और लखनऊ की टीमों ने इस टीम से भिड़ना सही नहीं समझा. अब भुवनेश्वर कुमार आरसीबी की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढें.. IPL Auction 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और कौन? IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे प्लेयर्स, टीमों ने बरसाया अंधा पैसा
RCB को होगा फायदा
आरसीबी की बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत नजर आई है. लेकिन गेंदबाजी नाजुक होने के चलते टीम को अक्सर मात खानी पड़ी. लेकिन भुवनेश्वर कुमार की अनुभवी गेंदबाजी से टीम को इस बार फायदा होने वाला है. पहले दिन ऑक्शन में आरसीबी ने मिचेल स्टार्क के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें टीम में शामिल करने में कामयाब नहीं हुई. देखना दिलचस्प होगा कि इस नए सिरे से शुरुआत करने के बाद भुवी किस लय में नजर आते हैं.