20 पिचें, 3500 गाड़ियों की पार्किंग और 4 ड्रेसिंग रूम, भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
इस स्टेडियम में खास मेहमानों के लिए 38 वीआईपी कॉरपोरेट सुइट और 36 वीवीआईपी कॉरपोरेट सुइट भी तैयार किया जाना है. इसमें एक प्रेसिडेंशियल सुइट भी होगा, जिसे बड़े ओहदे वाले मेहमानों के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा इसमें 4 आरसीए सुइट भी होंगे.
खेल के मैदान के आकार के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान के जयपुर में बनने जा रहा है. ये अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा बड़ा होगा. इसे 100 एकड़ में तैयार किया जाएगा. हालांकि, बैठने की क्षमता के लिहाज से ये स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसमें 75000 लोगों के बैठने की जगह होगी. इससे ज्यादा बैठने की क्षमता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही है.
इस स्टेडियम का निर्माण जयपुर के चोंप गांव में होगा. इसे तैयार करने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच एक एमओयू हुआ है. इस स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’ होगा. समझौते के मुताबिक इस स्टेडियम के निर्माण में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड 300 करोड़ रुपए खर्च करेगा. वहीं, 100 करोड़ रुपये की आरसीए की तरफ से दिए जाएंगे.
स्टेडियम में इंडोर खेलों की सुविधा होगी. साथ ही अन्य खेलों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी होंगे. इसके अलावा क्लब हाउस और 3500 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी होगी. इस स्टेडियम को सीधे तौर पर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने की योजना है, ताकि लोगों को यहां तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. स्टेडियम के मैदान में फाइव-स्टार होटल एंड कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा.
खिलाड़ियों के लिए क्या-क्या होगा?
जयपुर में बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस पिचों के अलावा 11 मैच स्तरीय पिचों का भी निर्माण किया जाएगा. इसमें छोटे पैवेलियन के साथ-साथ दो अलग-अलग पैरेक्टिस ग्राउंड भी तैयार किया जाएगा. एक ही दिन में स्टेडियम में बिना रुकावट कई मैच करवाने के मकसद से इसमें खिलाड़ियों के लिए 4 ड्रेसिंग रूम तैयार किए जाएंगे.
वीआईपी लोगों के लिए खास सुविधा
‘अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’ में खास मेहमानों के लिए 38 वीआईपी कॉरपोरेट सुइट और 36 वीवीआईपी कॉरपोरेट सुइट भी तैयार किया जाना है. इसमें एक प्रेसिडेंशियल सुइट भी होगा, जिसे बड़े ओहदे वाले मेहमानों के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा इसमें 4 आरसीए सुइट भी होंगे.
वीआईपी लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की बात करें तो इसमें 2000 प्रीमियम सीटें तैयार की जाएंगी. साथ ही वीआईपी समारोह/भोज के लिए 1900 वर्गमीटर के जगह को तैयार किया जाएगा. स्टेडियम मे कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्ट टीम के लोगों के बैठने के लिए 415 सीटें तैयार की जाएंगी.
स्टेडियम में बनाए जाने वाले मीडिया लॉबी में 340 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. वहीं, दिव्यांग लोगों के लिए 280 व्हीलचेयर वाली सीटें तैयार की जाएंगी.
प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए जगह
जयपुर के इस स्टेडियम में रहने की सुविधा के साथ वर्ल्ड क्लास क्रिकेट ट्रेनिंग अकैडमी भी होगा, जिसमें 5 पिच और दो प्रैक्टिस ग्राउंड होंगे. आउटडोर नेट प्रैक्टिस के लिए खास ध्यान दिया गया है जिसके मुताबिक इसमें 20 इनडोर पिचें तैयार की जाएंगी.