Vansaj Sharma: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर बैन हुए जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा, क्या है बिहार कनेक्शन?
BCCI: वर्ल्ड कप के बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा को BCCI ने दो साल के लिए बैन कर दिया है. दरअसल, इस क्रिकेटर को जन्म प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े में पकड़ा गया है, लेकिन इस क्रिकेटर का बिहार कनेक्शन क्या है? आइए बताते हैं.
Vansaj Sharma Bihar Connection: क्रिकेट जगत में कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो इस खेल को शर्मसार कर देती हैं. इसमें एक नाम जन्मतिथि के फर्जीवाड़े का भी है. इसमें कई क्रिकेटर दोषी पाए गए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप के बीच एक ऐसी ही खबर सामने आई है कि जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा को BCCI ने दो साल के लिए बैन कर दिया. इस खिलाड़ी ने भी अपनी जन्मतिथि को लेकर फर्जीवाड़ा किया. इस क्रिकेटर का बिहार कनेक्शन भी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
दो साल के लिए हुआ बैन
जम्मू बिश्नाह के रहने वाले वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्म तिथियों के कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में लिए BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने प्रतिबंधित कर दिया है. उन पर 27 अक्टूबर से दो साल के लिए बीसीसीआई के सभी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया गया है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'वंशज तभी BCCI द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं, जब वह दो साल का बैन पूरा कर लेंगे. इससे पहले उन्हें बोर्ड के किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'
बिहार से है कनेक्शन
बता दें कि वंशज का बिहार कनेक्शन भी है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से खेलने वाला यह खिलाड़ी बिहार चला गया था और मौजूदा समय में वहां राज्य संघ के तहत खेल रहा था. वंशज शर्मा दूसरे राज्य में चले गए और वहां से बिहार की अंडर-23 पुरुष टीम के सदस्य के रूप में आवेदन किया. वंशज पहली बार 2021-22 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट में रजिस्टर्ड हुए थे, इसलिए उनका डेटा BCCI के पास उपलब्ध था. इसके बाद उन्हें कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करते हुए पकड़ा गया.
नीतीश राणा भी हो चुके हैं बैन
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा भी ऐसे ही मामले में बैन हो चुके हैं. साल 2015 में उम्र की धोखाधड़ी के चलते बोर्ड की ओर से बैन लगाया गया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अच्छी वापसी की. वह आईपीएल में केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं.