क्रिकेट इतिहास की सबसे अनोखी घटना! फील्डर ने टपकाया कैच, फिर भी अंपायर ने दे दिया आउट
क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसी अनोखी घटना देखने को मिली है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का रोमांच जारी है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में गुरुवार को रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बरिशल के बीच खेले गए मैच के दौरान बड़ा विवाद हो गया.
क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसी अनोखी घटना देखने को मिली है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का रोमांच जारी है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में गुरुवार को रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बरिशल के बीच खेले गए मैच के दौरान बड़ा विवाद हो गया. थर्ड अंपायर ने रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाज मेहदी हसन को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट दे दिया. इस घटना ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को छेड़ दिया है, जिसकी जमकर चर्चा की जा रही है.
क्रिकेट इतिहास की सबसे अनोखी घटना!
दरअसल, हुआ यूं कि रंगपुर राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में फॉर्च्यून बरिशल के तेज गेंदबाज जहानदाद खान गेंदबाजी के लिए आए. जहानदाद खान के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर खुशदिल शाह (48 रन) ने लगातार दो छक्के ठोक दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर जहानदाद खान ने खुशदिल शाह को महमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद नए बल्लेबाज मेहदी हसन बैटिंग के लिए स्ट्राइक पर आए. जहानदाद खान की चौथी गेंद पर मेहदी हसन ने क्रॉस बैटेड स्लैप शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि गेंद मेहदी हसन के बल्ले का किनारा लेते हुए मिड-पिच की ओर चली गई.
फील्डर ने टपकाया कैच
जैसे ही मेहदी हसन का कैच लेने के लिए जहानदाद खान दौड़े तो दोनों बल्लेबाजों ने एक रन के लिए दौड़ लगा दी. संभवतः जहानदाद खान को देखते हुए कप्तान और नॉन-स्ट्राइकर के बल्लेबाज नूरुल हसन ने दिशा बदली और सीधी रेखा में दौड़ने के बजाय पिच की ओर भागे. इसी दौरान नूरुल हसन और जहानदाद खान की टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही जहानदाद खान के हाथ से कैच ड्रॉप हो गया. इसके बाद जहानदाद खान और फॉर्च्यून बरिशल के खिलाड़ियों ने ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड की अपील कर दी.
फिर भी अंपायर ने दे दिया आउट
इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर को भेजा गया. थर्ड अंपायर तनवीर अहमद ने मेहदी हसन को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट दे दिया गया. इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया क्योंकि जहानदाद खान को नॉन-स्ट्राइकर के बल्लेबाज नूरुल हसन ने टक्कर मारी थी, जबकि सजा मेहदी हसन को भुगतनी पड़ी. थर्ड अंपायर का यह फैसला क्रिकेट के नियम 37.3.1 के तहत दिया गया था. इस नियम के मुताबिक यदि डिलीवरी नो बॉल नहीं है और कोई नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज जानबूझकर अपने स्ट्राइकर को कैच आउट होने से बचाने के मकसद से विरोधी टीम की फील्डिंग में बाधा डालता है तो उस सूरत में स्ट्राइकर आउट माना जाएगा.