नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एडिलेड (Adelaide) में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में मशगूल है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच के बाद भारत वापस लौट जाएंगे क्योंकि वो अपने पहली संतान के जन्म के वक्त अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं. वो सीरीज के बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नहीं रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेट ली ने दिया ऑफर
जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने इस कपल को दिलचस्प ऑफर दिया है. उन्होंने कहा,  'मिस्टर कोहली, अगर आप चाहें तो ऑस्ट्रेलिया में आपके बच्चे का स्वागत है क्योंकि हम आपको स्वीकार करेंगे. बेटा हुआ तो अच्छा और बेटी हुई तो भी अच्छा.'


यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बैटिंग में फ्लॉप होने वाले पृथ्वी शॉ ने छोड़ा आसान कैच, गुस्से से लाल हुए कोहली


जनवरी में बच्चे का जन्म
गौरतलब है कि जनवरी 2021 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने बच्चे को जन्म देंगी, इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया था. जिसमें इस कपल ने कहा था कि हम जनवरी में 2 से 3 होने जा रहे हैं. इस हफ्ते वो 8 महीने के बेबी बंप (Baby Bump) के साथ मुंबई में नजर आईं थीं. उन्हें अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के भारत लौटने का इंतजार है.