पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) का पहला और दूसरा दिन काफी बुरा रहा है, पहले वो बल्लेबाजी में नाकाम हुए और फिर उन्होंने फील्डिंग करते हुए भी भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के सितारे गर्दिश में नजर आए. ठीक एक दिन पहले वो ओपनिंग करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.
पृथ्वी की खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 23वां ओवर फेंक रहे थे तब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ऊंचा शॉट लगाया. गेंद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पास आई लेकिन उन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया और इस तरह लाबुशेन को जीवनदान मिल गया.
Dropped! Labuschagne gets a life on 12! #AUSvIND live: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/ooHxon8aCE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
विराट को आया गुस्सा
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जब कैच छोड़ा तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद नाराज हुए. उन्होंने शॉ को कुछ कहा जो माइक में रिकॉर्ड नहीं हो पाया. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी मोहम्मद शमी की गेंद पर लाबुशेन का कैच छोड़ा था. लाबुशेन उस वक्त 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
यह भी देखें- PHOTOS: 8 महीने के Baby Bump के साथ नजर आईं Anushka Sharma
भारत ने झेला खामियाजा
जब शॉ ने कैच छोड़ा तब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. लाबुशेन का कैच छोड़ना भारत को महंगा पड़ा, इस बल्लेबाज ने 119 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. वो ऑस्ट्रेलिया के इकलौते ऐसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहे जो इतने लंबे वक्त तक पिच पर डटे हुए थे.