Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर ड्रामा जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब बुरी तरह फंस चुका है. उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा झटका दे दिया है. बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को बता दिया है कि उसकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अब आईसीसी ने पीसीबी को इस बारे में आधिकारिक सूचना दे दी है. इससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई के फैसले पर पीसीबी ने क्या कहा?


पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान सरकार से सलाह मांग रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "पीसीबी को ICC से एक ई-मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि BCCI ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. पीसीबी ने उस ई-मेल को पाकिस्तान सरकार को सलाह और मार्गदर्शन के लिए भेज दिया है.''


2008 के बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई


पीसीबी ने ICC ई-मेल पर कोई और टिप्पणी नहीं की, लेकिन उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान अपनी नीति का खुलासा तब करेगा जब उन्हें ICC से कुछ लिखित मिलेगा. बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजी है. टीम पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एशिया कप के लिए गई थी. पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम 2016 में टी20 वर्ल्ड कप और पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर आई थी.


ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी 'नंबर-1' की जंग, दोनों के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड


पाकिस्तान सरकार के फैसले पर सबकी नजरें


पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट होना है. यह उसके लिए आसान नहीं हो रहा है. यह देखते हुए कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो से इस मामले पर एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को मजबूत रहने, हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार करने और पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर जोर देने का निर्देश देने पर विचार करेगी. यह एक ऐसा निर्देश होगा जिसे पीसीबी अनदेखा नहीं कर सकता, ठीक उसी तरह जैसे बीसीसीआई अपनी सरकार के निर्देश के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है.


ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025 Explained: इस बार आईपीएल ऑक्शन में नया क्या? पैसा-स्लॉट और RTM...यहां जानिए सबकुछ


पीसीबी के साथ आईसीसी भी फंसा


चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में 100 दिन बचे हैं. ऐसे में आईसीसी के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल हो गई है, क्योंकि इसके दो प्रमुख पूर्ण सदस्यों के बीच राजनीतिक मुद्दे और भी गंभीर हो गए हैं. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है.  1 दिसंबर को जब जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे, तब भी स्थिति और भी आसान नहीं होगी. भारत-पाकिस्तान का मैच आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा मुकाबला होता है और आईसीसी ने भी हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि दोनों टीमों के बीच बड़े इवेंट में कम से कम एक मैच जरूर हो.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड


अब पाकिस्तान क्या करेगा?


1. पाकिस्तान आने वाले सालों में आईसीसी इवेंट के लिए भारत दौरे पर आने से इनकार कर सकता है. पीसीबी प्रशासन के भीतर संकेत हैं कि उनकी सरकार भविष्य के आईसीसी आयोजनों के लिए पाकिस्तान को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दे सकती है. भारत में अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. 


2. पीसीबी के पास 'हाइब्रिड मॉडल' में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. नकवी ने यह भी कहा था कि 'हाइब्रिड मॉडल' पाकिस्तान के लिए अस्वीकार्य है. इसके बावजूद इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पीसीबी के पास अब सिर्फ यही विकल्प बचा है. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को 'हाइब्रिड मॉडल' में आयोजित किया गया था, क्योंकि बीसीसीआई ने अपनी टीम को वहां भेजने से इनकार कर दिया था.


3. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया के सारे मैच यूएई में आयोजित करने होंगे. यहां तक कि भारत-पाकिस्तान का मैच भी दुबई में हो सकता है. वहां हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है. ऐसे में स्टेडियम पूरी तरह तैयार है.