Champions Trophy: गर्दन पर लटकी तलवार तो पाकिस्तान ने बदली चाल, आईसीसी और भारत को दे रहा धमकी! ये है पूरा मामला
Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर गतिरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर दबाव बनाना चाह रहा है.
Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर गतिरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर दबाव बनाना चाह रहा है. दरअसल, बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भेजने से इनकार करने के बाद से पीसीबी परेशान है. उसके ऊपर हाईब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट को कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटेगा पाकिस्तान?
आईसीसी ने पहले ही पीसीबी को इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. अगले कदम के रूप में पीसीबी ने आईसीसी से प्राप्त ई-मेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है. अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटने का दबाव बना रही है. ऐसे में पीसीबी अगले कुछ दिनों में बड़ा फैसला ले सकता है.
हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं
पाकिस्तान के डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीसीबी मेजबानी से हट सकता है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता है तो भारत अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आग उगलेगा भारत का ये खूंखार गेंदबाज, रन बनाने के लिए तरसेंगे स्मिथ और लाबुशेन!
पाकिस्तान सरकार के मन में क्या?
डॉन ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा, ''ऐसी स्थिति में सरकार एक विकल्प के रूप में पीसीबी को यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले.'' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है. इसके अलावा पीसीबी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से मना कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: प्लेइंग-11 से लेकर कप्तानी तक, गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा? 10 पॉइंट्स में समझें
भारत से नहीं खेलेगा पाकिस्तान?
डॉन की उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट में खेलने से इनकार करने के लिए भी कह सकती है. ऐसा तब तक होगा जब तक कि दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर पर मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता. पिछले साल एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.
ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन में टूटेगा इन 5 खिलाड़ियों का दिल, भाव तक नहीं देगी कोई भी टीम!
19 फरवरी को होनी है चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 2012 में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेले थे. तब से दोनों देशों के बीच मुकाबले आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही हुए हैं. पाकिस्तान 2016 में टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा कर चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो आठ टीमों का यह टूर्नामेंट फिलहाल अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है. मेजबान शहर लाहौर, रावलपिंडी और कराची हैं. हालांकि, टूर्नामेंट का भविष्य फिलहाल अधर में लटका हुआ है.