Cheteshwar Pujara, Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर को पर्थ से होने वाला है. इस बार कुछ बदलाव हो रहे हैं, जो कई फैंस को पसंद नहीं आएंगे. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो हैं. उन्होंने हालिया कुछ महीनों में काउंटी और रणजी ट्रॉफी में जमकर रन बनाए हैं. इसके बावजूद वह टीम में जगह नहीं बना पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ऐसे जुड़ेंगे पुजारा


पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए हमेशा मुश्किल रही है. उनकी गैरमौजूदगी का असर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी पर पड़ सकता है. वह टीम इंडिया में नहीं हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़े रहेंगे. पुजारा सीरीज के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: ​विराट कोहली या कोई और...कौन होगा RCB का कप्तान? मेगा ऑक्शन में निशाने पर ये 5 खिलाड़ी


पडिक्कल को मिल सकती है जगह


शुभमन गिल को पुजारा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन चोट के कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. देवदत्त पडिक्कल पहले टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं. पडिक्कल को मुख्य टीम में नहीं चुना गया है. वह इंडिया ए टीम में शामिल थे और उन्हें रोक लिया गया है. ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि वह पहले मुकाबले में खेल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction: सऊदी अरब में खिलाड़ियों पर बरसेंगे 641 करोड़ रुपये, हर बार आईपीएल ऑक्शन में कितने हुए खर्च?


ऑस्ट्रेलिया में पुजारा का शानदार रिकॉर्ड


36 वर्षीय पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है. 2018-19 सीरीज में उन्होंने सात पारियों में 521 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 47.28 का है. उन्होंने 11 मैचों में 993 रन बनाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1991-92 के बाद पहली बार हो रही है. पहला टेस्ट पर्थ में, दूसरा एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट, तीसरा ब्रिस्बेन में और चौथा मेलबर्न में खेला जाएगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा.