नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. गेल जितने अपने खेल के लिए फेमस हैं उतने ही वो अपनी पर्सनल लाइव को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई बार उनके कारनामों को लेकर उनकी खूब आलोचना भी हो चुकी है. 


महिला पत्रकार पर कर दिया था भद्दा कमेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कुछ सालों पहले एक महिला रिपोर्टर के ऊपर भी भद्दा कमेंट कर दिया था, जिसके बाद वो विवादों में फंस गए थे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जब गेल एक मैच में आउट होकर आए तो एक महिला रिपोर्टर उनसे सवाल जवाब पूछने आई थीं. तभी गेल ने उस रिपोर्टर को शराब पीने और उनके साथ डेट पर जाने का ऑफर दे दिया था. इसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में गेल की आलोचा होने लगी थी. 


गेल (Chris Gayle) ने कहा था, 'मैं खुद तुमसे आकर इंटरव्यू करना चाहता था. इसीलिए मैंने ऐसी इनिंग खेली. सिर्फ तुम्हारी आंखें देखने के लिए. ये बहुत प्यारी हैं. उम्मीद है कि आज के मैच में जीत के बाद हम साथ ड्रिंक करने चलेंगे. अब इतना भी मत शर्माओ बेबी.' उस रिपोर्टर ने जवाब में कहा, 'मैं शर्मा नहीं रही हूं.'


मिली थी बड़ी सजा


इसके बाद गेल (Chris Gayle) को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. गेल के ऊपर 10 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर का फाइन लगाया गया था, यानी की करीब 4.8 लाख रुपये. इतना ही  नहीं इस खेल को खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों ने गेल की जमकर आलोचना की जा रही थी. कई लोग तो गेल पर बड़ी कार्यवाई करने तक की मांग कर रहे थे. 


बाद में मांगी थी माफी


इस विवाद के बाद गेल (Chris Gayle) ने सबसे माफी भी मांगी थी. गेल ने कहा, 'मैं अपनी बात के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया.' गेल पर लगाए गए फाइन के पैसों को जैनी मैक्ग्राथ फाउंडेशन को डोनेट किया गया था. इसके अलावा भी कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के चलते गेल चर्चा में रह चुके हैं.