Video: 11 साल का साथ छूटा तो इमोशनल हुए भुवनेश्वर कुमार, भारी मन से सनराइजर्स हैदराबाद को कहा अलविदा
Advertisement
trendingNow12534796

Video: 11 साल का साथ छूटा तो इमोशनल हुए भुवनेश्वर कुमार, भारी मन से सनराइजर्स हैदराबाद को कहा अलविदा

Bhuvneshwar Kumar Emotional Video: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अलविदा कह दिया, इस फ्रेंचाइजी में 10 साल से अधिक समय बिताने के बाद और अपनी पूर्व आईपीएल टीम को यादगार पलों के लिए धन्यवाद दिया.

Video: 11 साल का साथ छूटा तो इमोशनल हुए भुवनेश्वर कुमार, भारी मन से सनराइजर्स हैदराबाद को कहा अलविदा

Bhuvneshwar Kumar Emotional Video: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अलविदा कह दिया, इस फ्रेंचाइजी में 10 साल से अधिक समय बिताने के बाद और अपनी पूर्व आईपीएल टीम को यादगार पलों के लिए धन्यवाद दिया. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 नीलामी के दूसरे दिन कैप्ड गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल थे, क्योंकि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आरसीबी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करेंगे, जिस फ्रेंचाइजी का वह 2009 और 2010 में हिस्सा रह चुके हैं.

इमोशनल हुए भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बिताए अपने समय का एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. भुवनेश्वर कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 11 अविश्वसनीय वर्षों के बाद मैं इस टीम को अलविदा कहता हूं. मेरे पास बहुत सी अविस्मरणीय और यादगार यादें हैं. एक चीज जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकता, वह है फैंस का प्यार जो शानदार रहा है. आपका समर्थन निरंतर रहा है. मैं इस प्यार और समर्थन को हमेशा अपने साथ रखूंगा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)

सनराइजर्स हैदराबाद को कहा अलविदा

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2009 में आरसीबी के साथ अपना आईपीएल सफर शुरू किया था, लेकिन अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स में जाने से पहले अपने पहले दो सीजन में नहीं खेले. पुणे वॉरियर्स के साथ तीन सीजन बिताने के बाद, भुवनेश्वर कुमार ने साल 2014 में सनराइजर्स में जाने का फैसला किया, जहां उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. भुवनेश्वर कुमार ने IPL में 176 मैच खेले हैं और 181 विकेट अपने नाम किए हैं.

भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड्स

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी बार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टेस्ट मैच खेला था. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भुवनेश्वर कुमार इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट और 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट झटके हैं.

Trending news