नई दिल्ली: जेंटलमैन गेम के जरिए कई क्रिकेटर्स बेशुमार दौलत के मालिक बन जाते हैं, लेकिन हर प्लेयर का सफर इतना आसान नहीं रहता, इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसी ही कहानी है स्कॉटलैंड (Scotland) के क्रिकेटर क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) की जो अपने शानदार खेल से क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं.


बांग्लादेश को लगा झटका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में 17 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच राउंड वन का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें 'बांग्ला टाइगर्स' को जबरदस्त उलटफेर का शिकार होना पड़ा.


यह भी पढ़ें- क्रिकेटर राहुल चाहर इस हसीना के इश्क में हो चुके हैं क्लीन बोल्ड, देखिए Unseen Photos


स्कॉटलैंड की रोमांचक जीत


मस्कट (Muscat) के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में जब टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  का दूसरा मुकाबला खेला गया तो हैरतअंगेज तरीके से स्कॉटलैंड (Scotland) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रन से हरा दिया.


 




क्रिस ग्रीव्स ने जीता दिल


बांग्लादेश (Bangladesh) जैसे अनुभवी टीम का घमंड तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ स्कॉटिश ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) का था जो अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की अहम पारी खेली और मार्क वाट के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की. जिससे स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन का चैलेंजिंग स्कोर बनाया.


 



गेंदबाजी से भी मचाया गदर


141 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाजों को क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) ने खूब परेशान किया. उन्होंने 3 ओवर्स में 6.33 की इकॉनमी रेट से 19 रन देकर 2 विकेट हासिल लिए. 'बांग्ला टाइगर्स' 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 134 बना सके. 
 



कभी डिलिवरी ब्वॉय थे क्रिस ग्रीव्स


स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर ( Kyle Coetzer) ने कहा कि,’मुझे क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) पर गर्व है, उन्होंने काफी संघर्ष किया है. कुछ दिनों पहले तक वो घर-घर जाकर पार्सल डिलीवर किया करते थे. आज बांग्लादेश ((Bangladesh) के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.’