USA vs ENG T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन दिनों हैट्रिक का दौर चल रहा है. 4 दिन के अंदर तीसरी बार गेंदबाजों की हैट्रिक पूरी हुई है. टूर्नामेंट के 49वें मैच में इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें आमने-सामने हुईं. बारबाडोस में सुपर-8 के मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक


क्रिस जॉर्डन ने 19वें ओवर में हैट्रिक विकेट ले ली. उन्होंने तीसरी गेंद पर अली खान, चौथी गेंद पर नोस्तुश केंजीगे और पांचवीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को आउट कर दिया. जॉर्डन इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. टी20 वर्ल्ड कप में 4 दिनों में यह तीसरी हैट्रिक है. उससे पहले पैट कमिंस ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था.


मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज


ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, 2024
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024
क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024


 



 


ये भी पढ़ें: लगातार 2 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज


जॉर्डन के नाम एक और खास उपलब्धि


जॉर्डन ने 19वें ओवर में कुल 4 विकेट लिए. वह टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले 2021 में कर्टिस कैम्फर ने ऐसा किया था. आयरलैंड के इस गेंदबाज ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अबू धाबी में नीदरलैंड के खिलाफ ऐसा किया था.


ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: 117, 136 और 90...स्मृति मंधाना ने बनाया महारिकॉर्ड, भारत ने साउथ अफ्रीका का किया व्हाइटवॉश


बिना रन बनाए गिरे अमेरिका के 5 विकेट


अमेरिका की टीम एक समय 5 विकेट पर 115 रन बना चुकी थी. यहां से ऐसा लग रहा था कि टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 115 रन के स्कोर पर ही उसके आखिरी 5 विकेट गिर गए. टी20 इंटरनेशनल में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम के 5 विकेट एक ही स्कोर पर गिर गए. इससे पहले 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट पर 191 रन के स्कोर पर गिर गए थे. वहीं, 2022 में केन्या के खिलाफ माली के 8 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. एक समय माली का स्कोर 1 विकेट पर 8 रन था. फिर यह 6 विकेट पर 8 रन हो गया था.