क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट इलेवन, भारतीय स्टार को बनाया कप्तान, पैट कमिंस बाहर
Cricket Australia Best Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज पैट कमिंस मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे में भी उन्होंने अपने देश को ट्रॉफियां दिलाई हैं.
Cricket Australia Best Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज पैट कमिंस मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे में भी उन्होंने अपने देश को ट्रॉफियां दिलाई हैं. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीती थी. वह भले ही बेस्ट कप्तान हैं लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई 2024 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग-11 में उन्हें जगह नहीं मिली है.
बुमराह को बनाया कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024 समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है. उसने सबको चौंकाते हुए भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खतरनाक गेंदबाजी की है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं. इस दौरान 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल (पारी में 5 या उससे अधिक विकेट) भी पूरा किया है.
ये भी पढ़ें: WTC Final Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बराबर रहे अंक तो कौन खेलेगा फाइनल? समझ लें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम
बुमराह ने चटकाए 71 विकेट
इंग्लैंड के 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बावजूद टीम में उसके खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है. ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट, दिग्गज जो रूट और युवा सनसनी हैरी ब्रुक को जगह मिली है. बुमराह के अलावा प्लेइंग-11 में दूसरे भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं. बुमराह ने इस साल 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं. वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
यशस्वी ने इस साल बनाए 1478 रन
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 1478 रन बनाए. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी का स्कोर एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. 2010 में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था. लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले वह केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. इस युवा खिलाड़ी ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की प्रसिद्ध जीत के खिलाफ भी शतक बनाया था.
ये भी पढ़ें: 'शाबाश है गौतम गंभीर साहब को...', पाकिस्तानी ने भारत के हेड कोच पर कसा तंज, मेलबर्न में हार का बताया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को मिली जगह
जोश हेजलवुड और एलेक्स कैरी ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका की टीम से सिर्फ स्पिनर केशव महाराज को जगह मिली है. श्रीलंका के कामिंदू मेंडिस भी जगह बनाने में सफल हुए हैं. न्यूजीलैंड की जोड़ी रचिन रवींद्र और मैट हेनरी को टीम में जगह मिली. टीम में चुने गए खिलाड़ियों में बुमराह के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस साल टेस्ट मैच में अपनी टीम का नेतृत्व नहीं किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2024 की बेस्ट प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रुक, कामिंदू मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), केशव महाराज, मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड.