Indian Cricketer Retires: भारत को इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) की मेजबानी करनी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें कन्फर्म हो गई हैं. इससे पहले ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के संन्यास की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल, ऐसा उनके ट्विटर बायो के बाद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप से पहले लेंगे रिटायरमेंट?


जिस दिग्गज खिलाड़ी की चर्चा हो रही है, वह भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं. इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का मन बना लिया है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टा बायो से 'क्रिकेटर' शब्द हटा दिया है.


क्रिकेटर शब्द ही हटाया


33 साल के धुरंधर स्विंग पेसर भुवनेश्वर कुमार जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. यूपी से ताल्लुक रखने वाले भुवी ने इस बारे में इशारा किया है. हालांकि, अभी इस रिपोर्ट पर भरोसा करना मुश्किल लग रहा है लेकिन उनके इंस्टाग्राम हैंडल के बायो में 'इंडियन क्रिकेटर' शब्द से हटकर सिर्फ 'इंडियन' लिखा गया है. वहीं, ट्विटर के बायो में अब भी उन्होंने 'इंडियन क्रिकेटर' ही लिख रखा है. अब चाहे वजह कुछ भी हो, लेकिन उन्होंने इस बायो अपडेट शे ही संन्यास की अफवाह जरूर उड़ा दी है.


एक साल से टीम इंडिया से बाहर


यूपी के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले भुवनेश्वर कुमार करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह आखिरी बार नवंबर 2022 में भारत के लिए टी20 मैच खेले थे. भुवनेश्वर को इस साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में साफ है कि वह सेलेक्टर्स के लिए भारत के वर्ल्ड कप-2023 प्लान का हिस्सा भी नहीं है. भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 इंटरनेशनल में 90 विकेट झटके हैं.