ये बैटिंग शर्मनाक है...ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, लगातार 6 इनिंग्स में फेल
Advertisement
trendingNow12577697

ये बैटिंग शर्मनाक है...ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, लगातार 6 इनिंग्स में फेल

India vs Australia, Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत का शर्मनाक फॉर्म जारी है. वह मेलबर्न में चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए. वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे गए और इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं.

ये बैटिंग शर्मनाक है...ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, लगातार 6 इनिंग्स में फेल

India vs Australia, Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत का शर्मनाक फॉर्म जारी है. वह मेलबर्न में चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए. वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे गए और इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं. वह गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. इसके बाद लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. यहां तक कि कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना विकेट कंगारू टीम को गिफ्ट में दे दिया.

बाउंड्री लगाने के प्रयास में आउट

मैच के तीसरे दिन शनिवार (28 दिसंबर) को भारतीय टीम पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर 164/4 से आगे खेलने उतरी थी. उस समय पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद थे. पंत ने अपने स्कोर में 22 रन और जोड़े. वह मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. पंत गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में पवेलियन लौट गए. पंत ने शॉट लेग साइड की ओर खेला और गेंद थर्ड मैन पर चली गई. नाथन लियोन ने कोई गलती नहीं की और आसान कैच ले लिया.

ये भी पढ़ें: 2024 में इन 5 खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, रोहित-कोहली के साथ लिस्ट में ये स्टार क्रिकेटर

टीम इंडिया को मुश्किल में डाला

ऋषभ पंत ने 37 गेंद पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. स्कॉट बोलैंड तीसरे दिन सुबह से ही अपनी लय में नहीं थे. वह थके-थके से दिख रहे थे. उनकी गेंदें बल्लेबाजों को परेशान भी नहीं कर रही थीं. साथ ही गेंद भी काफी पुरानी हो चुकी थी. इससे बल्लेबाजों को फायदा मिलना शुरू हो चुका था. लग रहा था कि पंत और जडेजा टीम के लिए बड़ी साझेदारी कर लेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. पंत ज्यादा आक्रामक होना चाह रहे थे और उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया. उनके गैर-जिम्मेदाराना शॉट ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया.

ये भी पढ़ें: भारत कितनी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी? ये हैं अब तक के विजेता, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

लगातार 6 पारियों में फिफ्टी नहीं

पंत लगातार छठी इनिंग्स में अर्धशतक नहीं लगा पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मैच की दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी लगाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उनका फॉर्म चला गया. वह रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. पंत पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद एडिलेड में वह 21 और 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था और उसमें वह एक ही पारी में बैटिंग कर पाए थे. पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे.

Trending news