Rishabh Pant Video: ऋषभ पंत के लिए 2023 की शुरुआत बेहद ही डरावने तरीके से हुई है. साल की शुरुआत होने से पहले ही उनका इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ जिससे वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. हालांकि, उनकी चोट धीरे धीरे ठीक हो रही है. अपनी हेल्थ को लेकर वह लगातार अपडेट देते रहते हैं. इसी बीच पंत ने अपने  सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो पोस्ट कर दी कि कुछ फैंस इमोशनल हो गए जबकि कई फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंत ने शेयर किया वीडियो 


क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्विमिंग पूल में बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बड़ा ही भावुक कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा - छोटी, बड़ी और इनके बीच की हर चीज के लिए आभारी हूं. इस वीडियो में उन्हें लगी गंभीर चोटों के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं जिसके देखकर हर किसी की रूह कांप उठेगी. उनके इस पोस्ट को 10 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट में लिखकर उनके मैदान मैं वापस आने की दुआएं कर रहे हैं. 



हुआ था बेहद भयानक एक्सीडेंट 


25 साल के ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई. इसके बाद उनका इलाज हुआ. हालांकि, अभी वह अपने घर पर हैं और रिकवरी का रहे हैं. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं पंत 


ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपने दम पर सीरीज जिताई थी. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे