CSK vs RCB Records: धोनी के पास डिविलियर्स को पीछे छोड़ने का मौका, युवराज-सहवाग से आगे निकल सकते हैं मैक्सवेल
CSK vs RCB Records: सीएसके ने पिछले साल फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. वह छठी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी.
IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से 22 मार्च को हो जाएगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सीएसके ने पिछले साल फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. वह छठी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. दूसरी ओर, आरसीबी की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर है.
धोनी को बनाने होंगे 81 रन
सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले इस मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बन सकते हैं. सीएसके के कैप्टन धोनी के पास सीजन के पहले ही मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं. वह लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं. इसके लिए धोनी को 81 रन बनाने होंगे. उनके नाम फिलहाल 250 मैचों में 5082 रन हैं. डिविलियर्स के 184 मैचों में 5162 रन हैं.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: बिना खेले ही वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-5 में भारत के 3 प्लेयर
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी | मैच | रन |
विराट कोहली | 237 | 7263 |
शिखर धवन | 217 | 6617 |
डेविड वॉर्नर | 176 | 6397 |
रोहित शर्मा | 243 | 6211 |
सुरेश रैना | 205 | 5528 |
एबी डिविलियर्स | 184 | 5162 |
महेंद्र सिंह धोनी | 250 | 5082 |
ये भी पढ़ें: Watch: रिंकू सिंह के सामने फेल हुआ IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी, 24.75 करोड़ी को लगा दिया गगनचुंबी छक्का, वीडियो
मैक्सवेल हासिल कर सकते हैं यह उपलब्धि
ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भारतीय दिग्गज युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकलने की कगार पर हैं. मैक्सवेल ने अब तक आईपीएल में कुल चार टीमों के लिए खेलते हुए 120 पारियों में 2719 रन बनाए हैं. उन्हें वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह से आगे निकलने के लिए क्रमशः नौ और 32 रन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रियान पराग से लेकर 'सुरेश रैना 2.0' तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर
सहवाग और युवराज के रन
सहवाग और युवराज अब आईपीएल में सक्रिय नहीं हैं. युवराज ने 126 पारियों में 129.71 की स्ट्राइक-रेट से 2750 रन के साथ अपना करियर समाप्त किया. दूसरी ओर, सहवाग ने सिर्फ 104 पारियों में 155.44 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए. मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट (157.62) दोनों से बेहतर है. दिलचस्प बात यह है कि गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर भी इन तीन खिलाड़ियों के करीब हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 2714 रन बनाए हैं.