Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. अभी तक कंफर्म नहीं है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. लेकिन पाकिस्तान से ऐसे कई बयान देखने को मिले जिनमें भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए कई बातें कहीं गई. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज दानिश कनेरिया इसके विपरीत दिखे. उन्होंने जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की और साथ ही कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और न ही उन्हें जाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में हिंदओं को किया जाता परेशान


कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान करने के लिए मंदिरों को नष्ट कर दिया गया.  हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इन मुद्दों पर दानिश कनेरिया ने कहा, 'हां, ऐसा होता है. ये कारण हैं कि भारत पाकिस्तान नहीं जाता है. वहां रूपांतरण दर बहुत अधिक है. पाकिस्तान को हिंदुओं और अन्य धर्मों का सम्मान करना होगा. पाकिस्तान में बहुत सारे मंदिरों को तोड़ा गया है. अगर पाकिस्तान अच्छा करना चाहता है, तो उन्हें अपने अहंकार से छुटकारा पाना होगा. उन्हें बीसीसीआई से दोस्ताना तरीके से बात करने की जरूरत है. अभी तक, पाकिस्तान हमेशा भारत के साथ लड़ने के लिए विषयों की तलाश करता है और यह बिल्कुल भी स्वस्थ नहीं है.


ये भी पढ़ें.. Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल पर नया मोड़, तराजू पर रखा ICC का फैसला, जानें ताजा अपडेट


टीम इंडिया को पाकिस्तान न जाने की सलाह


दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और उन्हें नहीं जाना चाहिए. बहुत सारी सुरक्षा चिंताएं हैं. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के अनुसार, मैदान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हो रहे हैं जो स्पष्ट रूप से बताता है कि वर्तमान में पाकिस्तान के पास वह बुनियादी ढांचा नहीं है. देखिए, भारतीय टीम दुनिया भर में शीर्ष स्तरीय टीमों में से एक है, वे ऐसे देश में क्यों आएंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं भी नहीं हैं?'


पाकिस्तान क्रिकेट हो रहा खत्म


पाकिस्तान की बांग्लादेश से करारी हार पर दानिश कनेरिया ने पीसीबी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कप्तान पर भी सवाल उठाए. कनेरिया ने कहा, 'यह चर्चा पिछले पखवाड़े से चल रही है कि जिस तरह से बंग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घरेलू मैदान पर हराया, वह बहुत शर्मनाक है. पाकिस्तान ने कुछ समय से कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन जिस तरह से वे बंग्लादेश से पछड़ गए. यह अपमानजनक है. बंग्लादेश ने अच्छा बल्लेबाजी की, अच्छी गेंदबाजी की और उनका टीम चयन भी अच्छा था. वे एक उचित योजना के साथ आए और इसे एक शानदार तरीके से पेश किया. पाकिस्तान टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रही और वे बंग्लादेश के खिलाफ भी अपने घरेलू मैदान पर बेचारे लग रहे थे. यह पाकिस्तान क्रिकेट का सरासर पतन है.'


कनेरिया ने शान मसूद की कप्तानी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी ने कई सालों से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उसे कप्तान बना दिया है. शाहीन को पहले कप्तान बनाया फिर हटा दिया. बाबर के साथ भी यही चला. ये सीरीज हारते हैं और कप्तान बदल देते हैं. पाकिस्तान में राजनीति चल रही है. टीम का पतन उसी समय से शुरू हो गया था जब उन्होंने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाया था. वो एक पूर्ण कप्तान थे.