Asia Cup 2022: `दोस्ती-यारी में बनाई जा रही टीम`, एशिया कप का सेलेक्शन देख बुरी तरह भड़का ये दिग्गज
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने दोस्ती-यारी में टीम सेलेक्शन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है. श्रीलंका की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से शुरू होने जा रही है, वहीं फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत से पहले एक पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर ने बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए हैं और दोस्ती-यारी में टीम बनाने तक का आरोप लगा दिया है.
टीम सेलेक्शन पर भड़का ये दिग्गज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया हमेशा (Danish Kaneria) अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक और चौंकाने वाला बयान दिया है. कनेरिया (Danish Kaneria) हमेशा का मानना है कि पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों का सेलेक्शन दोस्ती-यारी को देखते हुए होता है. कनेरिया हमेशा (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर लताड़ भी लगाई है.
अपनी ही टीम पर लगाए गंभीर आरोप
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने क्रिकेट एडिक्टर से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान में टीम चयन के दौरान दोस्ती को प्राथमिकता दी जा रही है. घरेलू में क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इंटरनेशनल लेवल पर विचार नहीं किया जा रहा है. भारत को देखिए, उन्होंने अपनी दो-तीन टीम बना ली है. जो भी अच्छा कर रहा है, उसे इंटरनेशनल एक्सपोजर दिया जा रहा है, क्योंकि वे अपने बैकअप पर काम कर रहे हैं. मैंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का यह बयान पढ़ा कि हम भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं.'
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर