VIDEO: बाज जैसी फुर्ती और चीते जैसी छलांग, डेविड मिलर ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच
भारत और साउथ अफ्रीका बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में डेविड मिलर ने एक हाथ से ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि बल्लेबाज से लेकर फील्डर तक सब दंग रह गए. सुपरमैन के अंदाज में मिलर ने यह कैच पूरा किया.
David Miller Catch Video: भारत और साउथ अफ्रीका बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में डेविड मिलर ने एक हाथ से ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि बल्लेबाज से लेकर फील्डर तक सब दंग रह गए. सुपरमैन के अंदाज में मिलर ने यह कैच पूरा किया. मिलर ने शानदार कैच पूरा कर तिलक वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी.
सुपरमैन मिलर का ये कैच देखा क्या?
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 50 रन के अंदर ही टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. तिलक वर्मा अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे. पारी का आठवां ओवर लेकर आए साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने आखिरी गेंद तिलक वर्मा को फेंकी. तिलक ने कवर्स की ओर एक दनदनाता शॉट लगाया, जहां खड़े डेविड मिलर ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पूरा कर भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन भेजने पर मजबूर कर दिया. तिलक 20 रन बनाकर आउट हुए.
124 रन ही जोड़ पाया भारत
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 124 रन ही बना सके. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंद में नाबाद 39 रन बनाये. बाकी बल्लेबाजों से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाये.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिल सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.