स्टार खिलाड़ी पर फूटा युवराज सिंह के पिता का गुस्सा, ऑस्ट्रेलिया में हार का बताया बड़ा कारण
Advertisement
trendingNow12588821

स्टार खिलाड़ी पर फूटा युवराज सिंह के पिता का गुस्सा, ऑस्ट्रेलिया में हार का बताया बड़ा कारण

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. कंगारू टीम ने सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया.

स्टार खिलाड़ी पर फूटा युवराज सिंह के पिता का गुस्सा, ऑस्ट्रेलिया में हार का बताया बड़ा कारण

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. कंगारू टीम ने सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. वह 10 सालों के बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुआ है. टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला है. इस हार के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.

विराट पर साधा निशाना

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के एक तरह के गलत शॉट्स पर आउट होने पर कहा, ''गेम से बड़ा कोई खिलाड़ी नही है. विराट कोहली को बताना चाहिए था कि इस शॉट्स को ना खेलें.'' उन्होंने सचिन तेंदुलकर की उदहारण देते हुए कहा, ''सचिन जब ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बना पा रहे थे तो उन्होंने कवरड्राइव खेलना छोड़ दिया था. 235 रन नॉटआउट की पारी में एक भी बार यह शॉट नहीं खेला.''

'विराट और रोहित को कौन बताए'

योगराज ने साथ ही कहा कि कोचिंग और मैनेजमेंट में यह डिफरेंस है. उन्होंने कहा, ''कोचिंग का मतलब है कि बताना चाहिए कि यह शॉट ना खेलें. सवाल यह रहता है विराट और रोहित को कौन बताए? वो भी चाहते है हमें बताया जाए, मैनेजमेंट की जरूरत है.'' उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस बेहतर थी लेकिन आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह का ना खेलना रहा हार का सबसे बड़ा कारण रहा.

ये भी पढ़ें: ​'25-30 का औसत कोई भी...', विराट कोहली पर फूटा दिग्गज खिलाड़ी का गुस्सा, सुपरस्टार क्लचर पर उठाए सवाल

मैनेजमेंट को दी सलाह

योगराज ने कहा, ''मैनेजमेंट और बीसीसीआई से गुजारिश है कि एक ऐसी मैनेजमेंट बनाए जिसमे मां, बाप और भाई की झलक दिखाई दे. कोच गौतम गंभीर अच्छे क्रिकेटर हैं. जहां गलत होता है वो कहते भी हैं लेकिन मैनेजमेंट चाहिए जो बता सके. जब मैं ऑस्ट्रेलिया में खेला तो कपिल देव कप्तान के तौर पर बताते थे. इसी तरह बड़े खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेकर बताना चाहिए. कोच और मैनेजमेंट वो जादू की छड़ी है कि जब बच्चे परफॉर्मेंस ना कर रहे हो तो उन्हें उभारकर ऊपर ला सकते हैं.''

ये भी पढ़ें: 'बुरा सपना होता...', बुमराह का सामना नहीं करने से खुश है ये धाकड़ बल्लेबाज, बताया सबसे खतरनाक बॉलर

मैच में क्या हुआ?

पहली पारी में भारत ने 185 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे. भारत को 4 रनों की बढ़त मिली थी. इस तरह उसकी लीड 161 रनों की हुई थी और कंगारू टीम को 162 रन का टारगेट मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच को जीत लिया. भारत इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया. वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

Trending news