डेविड वार्नर की 10 विस्फोटक पारियां जिन्हें आप सालभर मिस करेंगे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है.
नई दिल्ली: केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है. वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. ये तीनों खिलाड़ी प्रतिबंध की समयावधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वार्नर के फैंस निराश हैं. उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली हैं. ऐसे में उनके फैंस उनकी बल्लेबाजी को मिस करेंगे. आइये एक नजर डेविड वार्नर द्वारा खेली गईं 10 विस्फोटक पारियों पर डाल लेते हैं:
वनडे की यादगार पारियां
वार्नर ने अभी तक 106 वनडे खेले हैं जिसकी 104 पारियों में 4343 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 179 रन रहा है जिसे उन्होंने जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वनडे में उन्होंने 14 शतक भी लगाए हैं.
1. अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन की पारी
04 मार्च 2015 को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के दौरान खेली गई डेविड वार्नर की पारी को कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने महज 133 गेंदों में ताबड़तोड़ 178 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के सामने 417 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था. अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 142 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 275 रन से जीत लिया था.
2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 173 रन की पारी
12 नवंबर 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेविड वार्नर के बल्ले से जमकर रन बरसे थे. केपटाउन में डेविड वार्नर ने 136 गेंदों में 173 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके लगाए थे. हालांकि उन्होंने कोई छक्का नहीं लगाया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और दक्षिण अफ्रीका के 328 रन के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम 296 रन ही बना सकी.
3. न्यूजीलैंड के खिलाफ 156 रन की तूफानी पारी
9 दिसंबर 2016 में वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने बल्ले से जमकर तांडव मचाया था. वार्नर ने 128 गेंदों में 156 की तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के 264 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 147 रन ही बना सकी थी और 117 रन से मैच हार गई थी.
4. पाकिस्तान के खिलाफ 179 रन की पारी
पिछले साल 26 जनवरी को वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 179 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. यह उनका वनडे में उच्चतम स्कोर भी है. वार्नर ने महज 128 गेंदों में 179 रन की धुआंधार पारी खेलकर पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थीं. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 312 रन ही बना सकी थी.
ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर पर गिरी एक और गाज, स्मिथ के लिए आई एक खुशखबरी!
टेस्ट में 274 रन की यादगार पारी
13 नवंबर 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका ग्राउंड में खेली गई 253 रन की पारी टेस्ट में उनकी यादगार पारियों में शुमार है. 253 रन टेस्ट में वार्नर का उच्चतम स्कोर है. हालांकि यह मैच बेनतीजा रहा था.
टी-20 की कई यादगार पारियां
डेविड वार्नर ने टी-20 में कई तेज-तर्रार पारियां खेली हैं. उन्होंने कुल 70 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं जिसकी 70 पारियों में उन्होंने कुल 1792 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. आइये एक नजर उनकी कुछ चुनिंदा पारियों पर डाल लेते हैं:
1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 89 रन की पारी
डेविड वार्नर ने जनवरी 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 गेंदों में 89 रन की विस्फोटक पारी खेलकर फटा-फट क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. अपनी इस पारी के दौरान वार्नर ने 7 चौके और 6 छक्के भी जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के 182 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
2. भारत के खिलाफ 72 रन की पारी
बात मई 2010 की है. भारत के खिलाफ ओवल में डेविड वार्नर ने जमकर कहर बरपाया था. वार्नर ने 42 गेंदों में 72 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के 184 रन का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम 135 रन ही बना सकी.
3. श्रीलंका के खिलाफ 90 रन की पारी
डेविड वार्नर ने 26 जनवरी 2013 को श्रीलंका के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. टी-20 में वार्नर का यह उच्चतम स्कोर है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार गया था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 137 रन बनाए थे लेकिन श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: वार्नर-स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट की सजा में शामिल है 100 घंटे की यह सेवा
4. न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रन की पारी
वर्ष 2018 में वार्नर की यह एकमात्र यादगार पारी है जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. विशाल स्कोर वाले इस मैच में डेविड वार्नर की इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर वाले मैच में हरा दिया था. न्यूजीलैंड ने 244 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था. जवाब में वार्नर ने ओपनिंग करते हुए 24 गेंदों में 59 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
आईपीएल में भी खेलीं शानदार पारियां
आईपीएल में इस वर्ष प्रतिबंध के कारण डेविड वार्नर खेलते नजर नहीं आएंगे. हालांकि उन्होंने आईपीएल में भी कई शानदार पारियां खेली हैं. ऐसी ही एक यादगार पारी उन्होंने पिछले वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 30 अप्रैल 2017 को हैदराबाद में खेली थी. वार्नर ने महज 59 गेंदों में 126 रन की लाजवाब पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 8 छक्के भी जड़े. वार्नर की इस पारी की बदौलत सनराइज हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 209 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता 161 रन ही बना सकी.