नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में एक सीमित ओवर की टीम श्रीलंका को चुनौती देने के लिए एकदम तैयार हैं. इस टीम का कोच दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बनाया गया है. इस दौरे पर स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी टीम में मौका दिया गया है. कुलदीप के लिए ये दौरा बहुत जरूरी होने वाला है. 


कुलदीप पर बड़ा बयान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछला एक साल बहुत ही खराब रहा है. उन्हें विकेट भी नहीं मिल पाए हैं और वो काफी रन भी देने लगे हैं. इसी बीच कुलदीप को लेकर पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'कुलदीप मुश्किल परिस्थितियों में बहुत जल्दी हार मान जाते हैं और अगर एक ओवर खराब होते ही उनके कंधे गिरने लगते हैं और वो कप्तान की ओर देखने लगते हैं.'


आईपीएल टीम ने भी नहीं दिए ज्यादा मौके 


कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें पिछले दो सालों से उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी ज्यादा खेलने के मौके नहीं दिए हैं. दासगुप्ता (Deep Dasgupta) इस बात से भी काफी निराश हैं कि कुलदीप को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'यह काफी निराशाजनक है. कुलदीप की स्किल एकदम यूनीक हैं.' दासगुप्ता ने ये भी कहा कि कुलदीप के आत्मविश्वास में थोड़ी सी कमी है. 


श्रीलंका दौरा होगा अहम 


श्रीलंका दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया के कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये बहुत ही अहम दौरा होने वाला है. कुछ ही महीनों के बाद यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के लिए कई खिलाड़ी इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. खासकर शिखर धवन और कुलदीप यादव.