ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा इंजरी कंसर्न, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
Advertisement
trendingNow12534165

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा इंजरी कंसर्न, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

IND W vs AUS W: एक तरफ भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कंगारू टीम को टक्कर दे रही है. पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के इंजर्ड प्लेयर्स ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अब वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले महिला टीम में भी इंजरी की समस्या देखने को मिली है.

 

Yastika Bhatia

IND W vs AUS W: एक तरफ भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कंगारू टीम को टक्कर दे रही है. पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के इंजर्ड प्लेयर्स ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अब वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले महिला टीम में भी इंजरी की समस्या देखने को मिली है. महिला टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया इंजरी का शिकार हुईं और अब बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुईं यास्तिका

भारतीय महिला टीम 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए यास्तिका भारतीय टीम का हिस्सा थीं. लेकिन बिग बैश लीग के दौरान यास्तिका की कलाई में चोट लगी जिसके चलते वह अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुकी हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उमा छेत्री को चुना है.

हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी

बीसीसीआई ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यास्तिका भाटिया के रिप्लेसमेंट की पुष्टि की. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. उमा ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी महज 4 टी20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 214 रन निकले. हालांकि, कप्तान कौर के लिए पहली च्वाइस ऋचा घोष होंगी.

भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर).

Trending news