नई दिल्ली: अपनी अधिकतर क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में जब जिम्मेदारी लेने की बात आती है तो यह पूर्व भारतीय कप्तान सच्चे नेतृत्वकर्ता की तरह उसे स्वीकार करते हैं. बता दें कि यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स और भारत की तरफ से धोनी के नेतृत्व में खेला है. उन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ खेलना था लेकिन कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहित ने इंस्टाग्राम सत्र के दौरान कहा कि मैं जितने खिलाड़ियों के साथ खेला उनमें उनकी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना उन्हें सबसे अलग करती है. एक कप्तान और नेतृत्वकर्ता में अंतर होता है और मेरा मानना है कि वह सच्चे नेतृत्वकर्ता हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब टीम जीत दर्ज करती है तो वह कभी इसका श्रेय नहीं लेते, लेकिन जब टीम हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. यह एक अच्छे नेतृत्वकर्ता की निशानी होती है और इसलिए मैं उनसे इतना अधिक प्रभावित हूं.


ये भी पढ़ें:- पैट कमिंस के लिए भारत का ये बल्लेबाज बना था 'असली सिरदर्द,' जानिए कौन है वो


कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और मोहित ने कहा कि जब भी आईपीएल खेला जाएगा. उनकी टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी. पीठ में चोट के कारण पिछले दस महीनों से क्रिकेट से बाहर रहे मोहित ने कहा कि मैंने आखिर में आपरेशन का फैसला किया और पिछले तीन महीने में फिटनेस पर ध्यान देने के बाद मैं वास्तव में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिये उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम बहुत मजबूत है और उसके पास हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं जिससे हम ट्राफी के लिये चुनौती पेश कर सकते हैं.


ये भी देखें:-