India vs England Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच आज गायाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. लेकिन मैच को लेकर बारिश ने टेंशन बढ़ा रखी थी और लगातार पानी से भरे मैदान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी. हालांकि, अब भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने गयाना में होने वाले इस महामुकाबले से पहले सभी को गुड न्यूज दे दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को राहत दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ बेहतर हुआ मौसम


दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने गयाना का मौसम दिखाया, साथ ही कवर्स का भी अपडेट दिया. मैदान से कवर्स हटते नजर आ रहे हैं, वहीं स्टेडियम के ऊपर से काले बादल भी लगभग छंट चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने इस पोस्ट में लिखा, 'मैंने बुरी खबर से शुरुआत की, लेकिन अब कुछ अच्छी खबर है. सूरज निकल आया है और कवर हटाए जा रहे हैं, यह कितना जल्दी हुआ.'



कितने बजे होगा टॉस?


भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 8 बजे से शुरू होना है. दिनेश कार्तिक के मुताबिक गयाना में धूप खिल चुकी है और मैदान से कवर्स भी हट चुके हैं. हालांकि, गीले मैदान को सुखाने में कुछ समय लग सकता है. यदि टॉस के समय तक बारिश नहीं लौटी तो समय पर मैच शुरू होने की संभावना है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 7.30 बजे टॉस होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें.. IND vs ENG Semi Final: न बटलर.. न लिविंगस्टन, टीम इंडिया के खूंखार गेंदबाज के सामने सब फेल, WC में मचाई तबाही


दोनों टीमों का फुल स्क्वाड


भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल. 


इंग्लैंड- जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले.