T20 World Cup 2024: `मैं बहुत उत्सुक हूं..` दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप के लिए तैयार, रोहित को लेकर कही ये बात
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी की रीढ़ के रूप में दिखने वाले दिनेश कार्तिक इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन अब खुद दिनेश कार्तिक ने खुद वर्ल्ड कप में सेलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
IPL 2024: दिनेश कार्तिक, जो आरसीबी की टीम में एक फिनिशर की पूरी भूमिका निभाते दिख रहे हैं. आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक ने एक के बाद एक धांसू पारियों को अंजाम दिया है. जिसके चलते उनकी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी मौजूदगी पुख्ता दिख रही है. यह हम नहीं बल्कि कार्तिक के चर्चे बता रहे हैं. यहां तक कप्तान रोहित शर्मा ने भी कार्तिक की पारी देख मैच के दौरान ही हंसते हुए कार्तिक को वर्ल्ड कप के लिए बड़ा इशारा कर दिया था. लेकिन अब कार्तिक ने इस मुद्दे पर खुद चुप्पी तोड़ी है.
कमेंट्री में किया था डेब्यू
दिनेश कार्तिक टीम इंडिया से लंबे समय से दूर हैं. इस बीच उन्होंने कमेंट्री में भी अपना डेब्यू किया. लेकिन कार्तिक की बल्लेबाजी में वही पैनापन आईपीएल 2024 में देखने को मिल रहा है. इस सीजन उन्होंने 205 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की और वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टारगेट (288) को देखने के बाद भी कार्तिक जरा भी नहीं हिचके. जब विराट और डु प्लेसी के विकेट के बाद फैंस ने उम्मीदें तोड़ दी थी तब कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग ने हैदराबाद की सांसे अटकाई. नतीजन इस मैच में आरसीबी की टीम महज 25 रन से हारी थी.
क्या बोले कार्तिक?
दिनेश कार्तिक ने केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से पहले कहा, 'अपने जीवन के इस पड़ाव पर मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना शानदार अहसास रहेगा. यह करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरी जिंदगी में इससे बड़ा कुछ नहीं होगा. मेरे मुताबिक तीन बहुत ही बेहतरीन लोग राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर हैं. वह फैसला करेंगे कि वर्ल्ड कप के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम क्या होनी चाहिये. मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं. उनके किसी भी फैसले का मैं सम्मान करता हूं. लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं 100 परसेंट तैयार हूं और वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा.'
कैसा रहा प्रदर्शन?
दिनेश कार्तिक आरसीबी की तरफ से महज एक मुकाबले में फ्लॉप नजर आए. वह आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 38*, 28*, 20, 4, 53* और 83 रन ठोके हैं. अब देखना होगा केकेआर के खिलाफ कार्तिक किस तरीके की बल्लेबाजी करते हैं.