Jhansi Hindi News: यूपी के झांसी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों की दुकानों पर नगर निगम के कर्मचारियों ने सब्जियों पर बुलडोजर चलवा दिया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. आइए जानते है पूरा मामला..
Trending Photos
Jhansi latest News/ABDUL SATTAR: झांसी सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों की दुकानों पर नगर निगम के कर्मचारियों ने सब्जियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें कुचल कर नष्ट कर दिया गया था, जिससे दुकानदारों का कई हजारों को नुकसान हुआ था. ये खबर जी न्यूज पर दिखाए जाने के बाद नगर आयुक्त ने संविदा कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया और अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी संपत्ति सुपरवाइजर के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी. नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को बतौर मुआवजे दे कर उनके नुकसान की भरपाई की गई है.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा ने बताया कि ज़ी न्यूज़ पर खबर चलने के बाद हमें समाचार प्राप्त हुआ. जिसमें हमारे सब्जी विक्रेता है उनको अपमानित किया गया. इससे मुझे काफी कष्ट हुआ तो मैं उनसे मुलाकात करने आया साथी इस मामले में नगर आयुक्त से भी बातचीत की है.
झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि संपत्ति सुपरवाइजर के विरुद्ध जार्ज सीट शासन को भेज दी है और इस चार्ज से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया और जो दुकानदार है उनका जो नुकसान हुआ है. उनको उस हिसाब से धनराशि उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी देखें: Jhansi Video: गरीबों की दुकानों पर चला बुलडोजर, झांसी नगर निगम के अफसरों की बेरुखी सामने आई
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Newsऔर Jhansi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!