माही के घर `कंगारुओं` ने चटकारे लेकर खाया लिट्टी-चोखा, पूछा कैसे बनता है
माही के घर बने डिनर की जमकर तारीफ करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि, ‘दाल काफी स्वादिष्ट बनी थी. खाना धोनी की मां ने बनवाया था. एकदम घर के जैसा कम्फर्ट खाना था.’
नई दिल्ली: पांच वनडे मैचों की सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से धूल चटाने के बाद भारत के अब टी-20 में झंडा बुलंद करने के लिए मैदान में उतरेगा. विराट सेना इस समय फुल फॉर्म में चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में भी भारत क्लीन स्वीप के इलादे से खेलेगा लेकिन इन सब से इतर महेंद्र सिंह धोनी फुर्सत के दिनों में अपने घर रांची लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर समेत कई लोगों को घर पर डिनर पार्टी दी.
यह भी पढ़ें: पहले वनडे में 'कंगारुओं' को धूल चटाई, अब T20 में भारत रच सकता है यह इतिहास
रिंग रोड़ स्थित माही के नए घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स सहित कई लोग पहुंचे. सभी ने लिट्टी-चोखा के अलावा झारखंड के स्थानीय व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लिट्टी चोखा इतना स्वादिष्ट लगा कि उन्होंने उसकी रेसिपी पूछ डाली. माही के घर बने डिनर की जमकर तारीफ करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि, ‘दाल काफी स्वादिष्ट बनी थी. खाना धोनी की मां ने बनवाया था. एकदम घर के जैसा कम्फर्ट खाना था.’
बता दें कि वनडे सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज होनी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला धोनी के होमटाउन रांची में खेला जाना है. 7 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने आषीश नेहरा और दिनेश कार्तिक को चुना है. सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में, 10 अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा टी-20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल.