Indian Cricketer: WTC Final के बाद IPL के एक फ्लॉप स्टार को अचानक टीम का कप्तान बना दिया गया है. सेलेक्टर्स ने इस फैसले से तूफान खड़ा हो गया है कि आखिरकार IPL 2023 में अपने शर्मनाक प्रदर्शन से आलोचना झेलने वाले एक क्रिकेटर को कैसे कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि  28 जून से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में मनदीप सिंह उत्तर क्षेत्र की कमान संभालेंगे. IPL 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद मनदीप सिंह को सेलेक्टर्स ने कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को अचानक बनाया गया टीम का कप्तान


मनदीप सिंह दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और बलतेज सिंह भी उत्तर क्षेत्र की टीम में शामिल हैं. दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शोरे और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी उत्तर क्षेत्र की टीम में जगह मिली है. भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल को उत्तर क्षेत्र की टीम में नहीं चुना गया है, जो इस सत्र में शेष भारत टीम का हिस्सा थे.


खत्म होता नजर आ रहा IPL करियर


बता दें कि मनदीप सिंह भारत के लिए तीन वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 87 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में मनदीप सिंह का बेस्ट स्कोर 52 रन है. मनदीप सिंह ने साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. मनदीप सिंह का आईपीएल करियर लगभग खत्म माना जा रहा है. ऐसे में उन्हें दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी मिलना बहुत बड़ा वरदान है. मनदीप सिंह को IPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब अगले IPL 2024 सीजन में कोई भी टीम अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगी. IPL 2023 में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ये क्रिकेटर अचानक फैंस के लिए विलेन बन गया. मनदीप सिंह का IPL करियर इसी सीजन में ही खत्म होता नजर आ रहा है.  


IPL 2023 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज


31 साल के बल्लेबाज मनदीप सिंह को IPL में काफी मौके मिल चुके हैं, जिन्हें उन्होंने बुरी तरह बर्बाद कर दिया है. IPL 2023 में इस फ्लॉप शो के बाद मनदीप सिंह का आईपीएल करियर इसी सीजन में खत्म होता नजर आ रहा है. कोई भी IPL टीम अब मनदीप सिंह के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल उन्हें नहीं जोड़ना चाहेगी. IPL 2023 में मनदीप सिंह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. IPL 2023 में मनदीप सिंह ने 3 मैचों में 4.67 की बेहद खराब औसत से 14 रन ही बना पाए. IPL 2023 में शायद ही किसी बल्लेबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया हो. मनदीप सिंह आईपीएल 2023 सीजन में 2, 0 और 12 रन के स्कोर ही बना पाए. मनदीप सिंह का बल्ला इस बार IPL 2023 में पूरी तरह से खामोश रहा है. 


उत्तर क्षेत्र की टीम:


मनदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, अंकित कलसी, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधू, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल, आबिद मुश्ताक.