IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने फिर मुंह की खाई, भारतीय टीम ने एशिया कप में उतारा खुमार; चमके ये 2 स्टार
PAK A vs IND A : भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम की पारी 205 रन पर सिमट गई जिसके बाद भारत ए ने लक्ष्य को 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
PAK A vs IND A Highlights : उभरते हुए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की संयमित शतकीय पारी के साथ पेसर राजवर्धन हैंगरगेकर के 'पंच' की बदौलत भारत ए ने बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup-2023) में पाकिस्तान ए को 8 विकेट से मात दी. भारतीय टीम ने इस तरह टूर्नामेंट के लीग चरण का समापन सभी मैचों में जीत के साथ किया.
हैंगरगेकर-सुदर्शन ने मचाया धमाल
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 48 ओवर में 205 रन पर सिमट गई जिसमें हैंगरगेकर की शानदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका अदा की. इस पेसर ने आठ ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. फिर सई सुदर्शन ने बल्ले से कमाल दिखाया. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सुदर्शन ने 110 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली.
लिस्ट ए में चौथा शतक
सुदर्शन ने पाकिस्तानी टीम के सीनियर पेसर शाहनवाज दहानी पर लगातार छक्के जड़कर अपना चौथा लिस्ट ए शतक पूरा किया. सुदर्शन की केरल के बल्लेबाज निकिन जोस (64 गेंद में 53 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप से पाकिस्तान की वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गई. नेपाल के खिलाफ भी अच्छी पारी खेलने वाले सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए 1-1 करके 40 रन जोड़े. कप्तान यश धुल (19 गेंद में नाबाद 21 रन) को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने सुदर्शन को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 53 रन की साझेदारी के दौरान ज्यादा ‘स्ट्राइक’ दी.
कासिम ने बचाई पाकिस्तान की लाज
जीत और शतक पूरा के लिए सुदर्शन को 2 रन चाहिए थे, तब उन्होंने दहानी पर एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़कर मैच समाप्त किया. हैंगरगेकर और लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार (10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट) को भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी समेटने का श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उनकी टीम में कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. कासिम अकरम (48 रन) और मुबासिर खान (28 रन) ने अगर 7वें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी नहीं की होती तो पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता.