ENG vs AUS: इंग्लैंड ने रिकॉर्डधारी के साथ कर दिया खेला, गेंदबाजों में है दहशत, फिर भी टीम से हो गई छुट्टी
England Cricket Team: जो रूट इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग की बदौलत कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में तरजीह नहीं दी है.
England Team Announced: जो रूट इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग की बदौलत कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में तरजीह नहीं दी है. इंग्लैंड टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां 1-0 से बढ़त है. श्रीलंका सीरीज़ के तुरंत बाद उन्हें इंग्लिश टीम अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना सीमित ओवरों के प्रारूप में करना है. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
जोस बटलर होंगे कप्तान
टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में ही जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे. टीम चयन में कई बड़े नामों को नज़रअंदाज किया गया है. इसके विपरीत घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. इस लिस्ट में ऑलराउंडर जैकब बेथेल, बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स, और गेंदबाज जोश हल, जॉन टर्नर और डैन मूसली शामिल हैं. जैकब बेथेल और डैन मूसली केवल टी20 टीम में शामिल किया गया है. वहीं, जॉर्डन कॉक्स, जोश हल और जॉन टर्नर तीनों को दोनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है.
जो रूट कट गया पत्ता
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 62 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई. लेकिन उन्हें टी20 और वनडे दोनों से ही बाहर कर दिया गया है. वनडे और टी20 में रूट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 171 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंग्लैंड की दोनों टीमें
टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.
वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.