Yuvraj Singh: `ससुराल वालों को बधाई`, ENG के चैंपियन बनने पर युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान
Jos Buttler: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसके बाद क्रिकेट दिग्गजों ने इंग्लैंड टीम को बधाई दी. सबसे खास अंदाज में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बधाई दी है.
Cricket legends Congratulated England Cricket Team: दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ICC T20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने पर बधाई दी. तेज गेंदबाज सैम करेन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने बेन स्टोक्स के अर्धशतक से पहले पाकिस्तान को 137/8 तक सीमित करने के लिए शानदार स्पैल डाले, जिससे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 80,462 प्रशंसकों के सामने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप के विजेता के रूप में पांच विकेट से जीत मिली. जैसे ही जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम व्हाइट बॉल चैंपियन बनी, सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं आने लगीं.
सनथ जयसूर्या ने कही ये बात
श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट का एक मजबूत मनोरंजक ब्रांड खेलने के लिए इंग्लैंड को बधाई. कभी हार न मानने के लिए अच्छा खेला.'
युवराज सिंह ने किया ये ट्वीट
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'ससुराल वालों को बधाई. बेन स्टोक्स प्रेशर में बहुत ही शानदार पारी खेली.' युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीज इंग्लैंड की रहने वाली हैं. हेजल कीज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.'
सचिन तेंदुलकर ने दिया ये बयान
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया और रविवार के मैच में शाहीन आफरीदी की चोट के दुर्भाग्यपूर्ण समय को एक महत्वपूर्ण क्षण बताया. तेंदुलकर ने एक ट्वीट में कहा, 'इंग्लैंड को आपका दूसरा टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई. शानदार उपलब्धि. यह एक करीबी मुकाबला था और यह और भी दिलचस्प होता अगर आफरीदी चोटिल नहीं होते. यह विश्व कप सही मायने में उतार-चढ़ाव वाला रहा है.'
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर खोली दिल की बात
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2022 टी20 विश्व कप जीतने के लिए इंग्लैंड को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. कोहली ने तस्वीर के साथ लिखा, 'बधाई इंग्लैंड, आप जीतने योग्य थे.'
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर