India vs England: रोहित का ब्रह्मास्त्र ही डुबाएगा उनकी नैया? इंग्लैंड पेसर ने बताया आउट करने का प्लान
England tour of India 2024: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू होगा. इससे पहले इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड (Mark Wood) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट करने का प्लान बताया है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ भी इंग्लैंड की रणनीति के बारे में बताया है.
Mark Wood Statement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शॉर्ट पिच गेंदों के सही इस्तेमाल से नियंत्रित करना उनकी और उनकी टीम के मेन प्लान में से एक है. बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. वुड (Mark Wood) ने कहा कि पिचों की गति धीमी होने के बावजूद उनकी रणनीति में मदद मिल सकती है. भारतीय पिचों को लेकर सीरीज से पहले बयानबाजी जारी है. इंग्लैंड के कई दिग्गज गेंदबाज इस पर पर अपनी-अपनी राय दे चुके हैं.
'रोहित के खिलाफ फेंकूंगा बाउंसर'
वुड (Mark Wood) ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, 'हां, जब मैं वहां मैदान पर उतरूंगा, तो परिस्थितियों का आंकलन किया जाएगा. यहां बाउंसर का कम ही इस्तेमाल होता है, लेकिन पिच कभी-कभी दोहरी गति वाली हो सकती है. यदि यह धीमी भी है तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, क्योंकि बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी.' उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि रोहित (Rohit Sharma) जैसा खिलाड़ी शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा. इसका मतलब सिर्फ यह है कि मुझे बेहद सटीक रहना होगा और सही समय पर गेंदबाजी करनी होगी.;
'भारत पर दवाब डालेंगे'
कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की नेतृत्व में इंग्लैंड पिछले कुछ समय से आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन वुड ने कहा कि टीम परिस्थितियों के अनुकूल ढलने को भी तैयार है. वुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि कभी-कभी यह समझदारी होती है कि आप अपनी स्थिति मजबूत करो और फिर जब मौका आए तो (भारत पर) वापस दबाव डालो.'
'समय के हिसाब से चलना होगा'
डरहम के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दबाव से निपटना भी यह तय करने में एक महत्वपूर्ण कारक होगा कि क्या इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचेगा. जैसा कि उन्होंने 2022 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. वुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सब जरूरत पड़ने पर दबाव को झेलने के बारे में है. शायद जब भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर हों. हमें उस दबाव को झेलना होगा और फिर जब समय हो तो फिर से आक्रमण करना होगा. बल्ले और गेंद दोनों के साथ ऐसा ही है.' इंग्लैंड 2022 में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर घरेलू मैदान पर उसका क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई थी.
आखिरी बार 2012-13 में जीती सीरीज
भारत में इंग्लैंड ने पिछली टेस्ट सीरीज 2012-13 में एलिस्टर कुक की कप्तानी में जीती थी. वुड ने कहा, 'हम यहां की चुनौतियों को जानते हैं. वे (भारत) अपने घर में बहुत कम हारते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फ्री हिट की तरह है, जहां हम कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने हाल ही में पाकिस्तान में इतिहास रचा, प्रत्येक मैच जीतने वाली पहली टीम बन गए. इसलिए यह कुछ ऐतिहासिक करने और भारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का एक और मौका है.' वुड ने इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की तैयारियों की कमी से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा उनकी टीम ने अबु धाबी में शिविर में अच्छी तैयारी की है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)