ENG vs NZ: इस क्रिकेटर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, फील्डिंग के दौरान सिर पर लगी चोट, सीधे जमीन पर गिर पड़ा
England vs New Zealand: जैक लीच के सिर पर फील्डिंग के दौरान जबरदस्त चोट लग गई, जिसके बाद ये खिलाड़ी सीधे जमीन पर गिर पड़ा. जैक लीच इसके बाद इस पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जैक लीच की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को जगह मिली है.
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज जैक लीच के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया.
इस क्रिकेटर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
जैक लीच के सिर पर फील्डिंग के दौरान जबरदस्त चोट लग गई, जिसके बाद ये खिलाड़ी सीधे जमीन पर गिर पड़ा. जैक लीच इसके बाद इस पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जैक लीच की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को जगह मिली है.
फील्डिंग के दौरान सिर पर लगी चोट
दरअसल, हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर में डेवोन कॉन्वे ने एक जबरदस्त शॉट खेला, जिसे रोकते हुए बाउंड्री लाइन पर इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज जैक लीच के सिर में चोट लग गई. जैक लीच इसके बाद जमीन पर लेट गए.
जैक लीच इस मैच से बाहर हो चुके
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम ने जैक लीच को चेक किया. जैक लीच इस हालत में नहीं थे कि वह इस मैच में दोबारा खेल सकें, जिसके बाद जैक लीच को मैदान से बाहर ले जाया गया. सिर में गंभीर चोट और कन्कशन की वजह से जैक लीच इस मैच से बाहर हो चुके हैं.