England Women vs India Women 2nd T20: पहले टी20 मैच में 9 विकेट की करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उपकप्तान स्मृति मंधाना (नाबाद 79) के बेहतरीन अर्धशतक से इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए और भारत ने इंग्लैंड के 142/6 के स्कोर को 20 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर पार कर लिया. भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टीम इंडिया' ने मारी बाजी


सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 ब्रिस्टल में गुरूवार को खेला जाएगा, जिसके बाद ध्यान 18 सितंबर से होव में होने वाली वनडे सीरीज पर चला जाएगा. पहले टी20 में जिस अंदाज में इंग्लैंड ने भारत को रौंदा था, उसका करारा जवाब देते हुए भारत ने दूसरे मैच में उन्हें खदेड़ दिया. स्मृति ने अपने शानदार कौशल और शांत रवैए का परिचय देते हुए अंत तक खड़े रहकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया. 


इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में की बराबरी


शाम को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत ने गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार खेल दिखाते हुए उनकी शुरूआत खराब कर दी, लेकिन 54 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी 17 वर्षीय फ्ऱेया केंप (नाबाद 51) के आकर्षक अर्धशतक से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 142 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया.


भारतीय ओपनरों का कमाल


भारतीय ओपनरों ने पावरप्ले में ही बता दिया था कि मैच का परिणाम क्या रहने वाला है. लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा (20) और मंधाना ने भारत को 55 रन की ठोस शुरुआत दी. दयालन हेमलता के नौ रन बनाकर आउट हो जाने के बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया.


इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार


स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मंधाना ने मैच के बाद कहा, 'पिछले मैच के बाद हमें मजबूत वापसी और सीरीज को बराबरी पर लाने की जरूरत थी. मैं खुद को तेज शॉट नहीं खेलने और मैच को अंत तक ले जान पर जोर दे रही थी. मैंने अपनी लय वापस पाई. आप एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाते हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश करते हैं. मुझे योगदान देकर खुशी हो रही है.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर