CSK ने इस स्टार खिलाड़ी को दिया धोखा! IPL Mega Auction के बाद बनेगा इस टीम का कप्तान?
सीएसके की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन उनकी रिटेंशन की लिस्ट में एक धाकड़ बल्लेबाज का नाम नहीं है. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स का कप्तान बन सकता है.
नई दिल्ली: सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इस लिस्ट में एक धाकड़ बल्लेबाज का नाम नहीं ह, जिसने सीएसके (CSK) को कई अहम मैच जिताए थे. अब ये धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स टीम का कैप्टन बन सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
सीएसके ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ में, आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर को मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इन चार खिलाड़ियों के अलावा फॉफ डुप्लेसिस को रिटेन नहीं किया गया है.
धाकड़ बल्लेबाज हैं डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डुप्लेसिस 2018 से ही सीएसके की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल में डुप्लेसिस ने बड़ी पारी खेली थी. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 100 मैचों में 2935 रन बनाए हैं. डुप्लेसिस ने गुजरे सीजन में बहुत ही शानदार पारियां खेली थी. उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही सीएसके की टीम ने चौथी बार टीम पर कब्जा जमाया था.
बन सकते हैं इस टीम के कप्तान
फॉफ डु प्लेसिस अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं. डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के भी कप्तान रहे हैं. डुप्लेसिस को आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स अपने खेमे में शामिल कर सकती है. पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका को अपनी कप्तानी में कई मैच जिताए हैं. पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम केवल एक बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी.
पंजाब ने किया इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
पंजाब ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है. ऐसे में डुप्लेसिस के कप्तान बनने के चांस बढ़ जाते हैं. उनका अनुभव पंजाब को बहुत ही काम आ सकता है.